जो करना है करो, हमें मतलब नहीं! ग्रीनलैंड कब्जा नीति पर पुतिन ने ट्रंप को दी खुली छूट

Vladimir Putin on Greenland: रूस ने ग्रीनलैंड को कब्जे में लेने के मुद्दे पर बात करते हुए इसे अमेरिका का निजी मामला बताया है. साथ ही, कहा कि रूस इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा.

By Neha Kumari | March 29, 2025 9:04 AM
an image

Vladimir Putin on Greenland: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मर्मंस्क शहर के दौरे के दौरान बयान देते हुए यह साफ कर दिया है कि अमेरिका यदि ग्रीनलैंड पर कब्जा करता है, तो रूस को इसे कोई ऐतराज नहीं है. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही ट्रंप ने अपने एक बयान में आर्कटिक के इलाके को अमेरिका का हिस्सा बताया था, जिसके बाद जब पुतिन द्वारा यह बयान आया, तब से ग्रीनलैंड को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा तेज हो गई है. आर्कटिक क्षेत्र अभी आधिकारिक तौर पर डेनमार्क का हिस्सा है. यह हिस्सा एक स्वायत्त क्षेत्र में आता है. मतलब यहां डेनमार्क से अलग प्रशासन प्रणाली चलती है.

पुतिन ने ग्रीनलैंड पर क्या कहा?

पुतिन ने बयान देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर राजनीति पर बहुत ही गंभीरता से काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि अमेरिका का लक्ष्य आर्कटिक क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत करना है. यह मुद्दा पूरी तरह से अमेरिका और ग्रीनलैंड का है. रूस द्वारा इस मामले में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने दुनिया भर में ट्रंप की विस्तारवादी नीति की जारी चर्चाओं पर अपनी राय देते हुए ग्रीनलैंड के भविष्य को भाग्य पर छोड़ देने की बात कही है.

हाल ही में अमेरिका ने अपने प्रयास से रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिनों के लिए युद्धविराम पर सहमति बनवाई . साथ ही दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक रिश्ते भी मजबूत हुए हैं. रूस के विदेशी निवेश और आर्थिक सहयोगी दूत किरील दिमित्रिव ने कहा है कि रूस कई क्षेत्रों में अमेरिका के साथ मिलकर अलग-अलग निवेश अवसरों पर कार्य करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले उन्होंने ग्रीनलैंड के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि हम आर्कटिक में सहयोग करेंगे. दोनों क्षेत्रों को फायदा हो, इसके लिए हम लॉजिस्टिक्स और दूसरे क्षेत्रों में मदद करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का समझौता हो, उससे पहले जरूरी है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध जल्द समाप्त हो.

यह भी पढ़े:Donald Trump Tariff: 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, समझौतों के लिए तैयार अमेरिका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version