Volcano Eruption in Indonesia: लावा बरसा, गांवों में दहशत
शुक्रवार रात को इस ज्वालामुखी ने 10 किलोमीटर ऊंचा राख और आग का गुबार उगला, जिसमें बिजली भी चमकती दिखी.पूर्वी नूसा तेंगारा प्रांत के ईस्ट फ्लोरेस में स्थित इस 1,584 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी ने शनिवार को रात 8:48 बजे (1248 GMT) पर जोरदार धमाके के साथ लावा उगला. देश की जियोलॉजी एजेंसी ने बताया कि गर्म गैस, चट्टानों और लावे के मिश्रण की एक तेज़ धारा पहाड़ की ढलानों पर 5 किलोमीटर (3 मील) तक फैल गई. इस दौरान ज्वालामुखी से निकला अंगूठे के आकार का गरम पत्थर 8 किलोमीटर (5 मील) दूर तक जाकर गिरा, जिससे आस-पास के गांव मोटी राख की परत से ढक गए.
पढ़ें: Amusement Park Accident: हवा में घूमता झूला अचानक टूटा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
7 किलोमीटर तक खाली कराया गया क्षेत्र
जून 18 से ही यह ज्वालामुखी सबसे ऊंचे अलर्ट लेवल पर है और अब प्रशासन ने 7 किलोमीटर (4.3 मील) के दायरे को खाली करा लिया है.सरकार ने पहले ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थायी रूप से पुनर्वासित कर दिया है. नवंबर में हुए कई विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई थी और हजारों घर तबाह हो गए थे.
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश की स्थिति में ज्वालामुखी से निकला लावा आसपास की नदियों में बह सकता है, जिससे और तबाही मच सकती है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. पिछले महीने भी इसी ज्वालामुखी ने 18 किलोमीटर ऊंचा धुएं का गुबार उगला था, जिससे बाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की 24 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.
‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है इंडोनेशिया
इंडोनेशिया करीब 280 मिलियन की आबादी वाला द्वीपीय देश है, जो ‘रिंग ऑफ फायर’ नामक भूकंपीय क्षेत्र पर स्थित है. यहां करीब 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और भूगर्भीय हलचलें आम बात हैं.
यह भी पढ़ें: भूकंप के बाद रूस में ज्वालामुखी का विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो