Watch Video: ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाते हुए यात्री ने दी बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट में मचा हड़कंप

Watch Video: उड़ान भरने वाली फ्लाइट में यात्री ने दी बम की धमकी, विमान की आपात लैंडिंग कराई गई, यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर स्थिति को काबू में किया, जांच में बड़ा खुलासा हुआ.

By Govind Jee | July 29, 2025 3:35 PM
an image

Watch Video: लंदन से ग्लासगो जा रही ईजीजेट की फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने चिल्लाते हुए कहा कि मैं इस विमान को बम से उड़ा दूंगा! अमेरिका की मौत हो! ट्रंप की मौत हो! यह घटना 27 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे को हुई, जब विमान ने लंदन के लुटन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. आरोपी यात्री लगातार “अल्लाहु अकबर” के नारे भी लगा रहा था.

Watch Video: यात्रियों ने दिखाया साहस

वीडियो फुटेज के अनुसार, आरोपी की हरकतों से यात्री घबरा गए. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वहीं एक साहसी यात्री तुरंत सीट से उठा और पीछे से आरोपी को पकड़कर नीचे गिरा दिया. इसके बाद अन्य यात्रियों ने मिलकर उसे काबू में किया और जमीन पर दबोच लिया. एक यात्री को उसे कहते सुना गया “हिलो मत.”

फ्लाइट की आपात लैंडिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पायलट ने फ्लाइट को ग्लासगो एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार दिया. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी उस वक्त अपने फोन और वॉलेट के बारे में पूछ रहा था. जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि विमान में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया.

पढ़ें: धरती के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक! आज रात टूटते तारों की होगी बारिश

आरोपी की पहचान और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय अभय नायक, भारतीय नागरिक के रूप में हुई है. उस पर हमला और विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट में पेशी के दौरान उसने कोई सफाई नहीं दी. हालांकि आतंकवाद से जुड़े आरोप उस पर नहीं लगाए गए क्योंकि जांच में ऐसे कोई संकेत नहीं मिले.

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड वॉर के बाद भी इन 10 विमानों का जलवा, आज भी युद्ध के बादशाह!

ईजीजेट की प्रतिक्रिया (Bomb Threat EasyJet Flight EZY609 in Hindi)

ईजीजेट एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि लंदन से ग्लासगो जा रही हमारी फ्लाइट EZY609 में एक यात्री की अनुचित हरकत के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा. यात्री को विमान से उतार दिया गया. हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोपरि है.

घटना के वीडियो में जिस यात्री ने सबसे पहले आरोपी को काबू किया, उसे सोशल मीडिया पर ग्रीन शर्ट हीरो कहा जा रहा है. लोग उसकी बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ऐसे लोगों की इस दुनिया को सख्त जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version