Watch Video : इजराइल ने इस तरह मार गिराए ईरानी ड्रोन, वीडियो आया सामने
Watch Video : ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलें दागी और ड्रोन से हमला किया. इसकी पुष्टि इजराइल की ओर से की गई है. इस हमले का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | June 15, 2025 7:08 AM
Watch Video : शनिवार रात ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस संबंध में एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट आई है. इसके जवाब में इजराइल ने ईरान के दो फ्यूल डिपो और कुछ अन्य ठिकानों को निशाना बनाया. एक वीडियो रविवार सुबह Israel Defense Forces (IDF) ने जारी किया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा गया–ईरान ने आज रात इजराइल पर यूएवी लॉन्च किया. हम उनमें से कई को रोक रहे हैं. देखें वीडियो.
इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले शुरू करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है. रॉयटर्स के अनुसार, ईरानी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यह हमला “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III” की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य इजराइल की हमले की ताकत को कमजोर करना है.
रविवार को इजराइली आपातकालीन कर्मचारियों ने एक घर का सर्वे किया, जिसे ईरानी मिसाइल हमले का शिकार बताया गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. इजराइली एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि उत्तरी इजराइल में एक अन्य हमले में तीन महिलाओं की मौत और 10 लोग घायल हुए. कुछ को छर्रे लगने से हल्की चोटें आईं. इजराइली सेना ने कहा कि शनिवार रात ईरान से और मिसाइलें दागी गईं, जिनसे निपटने की कोशिश की जा रही है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि उन्होंने इजराइल की एनर्जी और जेट ईंधन सुविधाओं को निशाना बनाया.