Watch Video: हजारों की भीड़ के ऊपर झुका फाइटर जेट, टकराने से पहले बाल-बाल बचा

Watch Video: एक एयर शो के दौरान तेज रफ्तार फाइटर जेट अचानक कम ऊंचाई पर असंतुलित होता नजर आया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

By Govind Jee | July 29, 2025 2:10 PM
an image

Watch Video: स्पेन के गिजोन शहर में आयोजित एक एयर शो के दौरान रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्पेनिश एयर फोर्स का EF-18 हॉर्नेट फाइटर जेट बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए अचानक असामान्य ढंग से झुक गया. यह नजारा उत्तरी स्पेन के सान लोरेंजो बे पर जमा हजारों दर्शकों ने देखा, जिनमें से कई लोगों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

Watch Video: वीडियो में दिखा खतरा 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत कम ऊंचाई पर बीच की ओर तेजी से बढ़ता है और अचानक एक तीखा दाहिना मोड़ लेता है. कुछ पलों के लिए ऐसा लगा कि विमान संतुलन खो चुका है और वह क्रैश कर जाएगा. वीडियो में काले धुएं के गुबार उठते भी दिखे, जिससे दर्शक डर गए. लेकिन कुछ ही सेकंड में पायलट ने विमान को फिर से संतुलित कर लिया और वह ऊपर की ओर उड़ गया.

पढ़ें: Thailand Sources Of Income: बॉडी मसाज, टूरिज्म तो है बहाना.. थाइलैंड ऐसे भरता है अपना खजाना

पक्षियों की वजह से बदला रास्ता, वायुसेना

स्पेनिश एयर फोर्स ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि पायलट ने यह खतरनाक मोड़ अचानक तब लिया जब उड़ान के रास्ते में पक्षियों का झुंड आ गया. यदि इतनी कम ऊंचाई पर पक्षियों से टक्कर हो जाती, तो विमान क्रैश कर सकता था और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी.

इसे भी पढ़ें: Shiv Temple: सावन में शिव मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी युद्ध, जानें कहां हुई ये टकराव

प्रशिक्षण ने बचाई जान (Spanish Air Force EF-18 Hornet in Hindi)

स्पेनिश वायुसेना ने कहा, “हमारे पायलटों को ऐसे हालात से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इस मामले में पायलट ने कुछ ही मिलीसेकेंड में सही फैसला लिया और एक बड़ी दुर्घटना टाल दी. यह मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर एयर शो में पायलट और दर्शकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इसी तरह की एक घटना पिछले महीने भी हुई थी, जब एक अन्य स्पेनिश फाइटर जेट EF-2000 की छत (कैनोपी) पक्षी टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई थी. ये घटनाएं यह बताती हैं कि एयर शो के दौरान पक्षियों की मौजूदगी पायलटों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बन सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version