अमेरिका में हड़कंप! एलॉन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान

Elon Musk New Political Party : एलॉन मस्क ने "अमेरिका पार्टी" नाम से नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की है. उनका कहना है कि आने वाले वक्त में यह पार्टी लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी. उन्होंने दावा किया कि सर्वे में 2:1 के अनुपात में जनता ने नए राजनीतिक विकल्प की मांग की थी.

By Amitabh Kumar | July 6, 2025 6:25 AM
an image

Elon Musk New Political Party : अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी की चर्चा के बीच अरबपति एलॉन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक नई राजनीतिक पार्टी “अमेरिका पार्टी” के गठन की घोषणा की. यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्विटर) पर किया. टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने इस विचार का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट्स पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के भारी समर्थन के बाद लिया गया है.

एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “2:1 के अनुपात से आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं, और अब आपको वह मिलेगी! आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस दी जा सके.” मस्क की इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में हलचल पैदा हो चुकी है. 

एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव

यह चौंकाने वाली घोषणा ऐसे समय में की गई, जब एलॉन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. एक समय मस्क ट्रंप के करीबी माने जाते थे. मस्क ने ट्रंप के दोबारा चुनाव के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए थे और उनके कार्यकाल में “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” के प्रमुख भी थे, जहां उन्होंने खर्च में कटौती की वकालत की थी.

“द वन बिग ब्यूटीफुल बिल” कानून के बाद और बढ़ गई मस्क और ट्रंप के बीच दूरी

इस हफ्ते ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास और बढ़ गई जब ट्रंप ने एक बड़ा टैक्स कटौती और खर्च से जुड़ा बिल  “द वन बिग ब्यूटीफुल बिल” कानून में बदल दिया. मस्क ने इस बिल का कड़ा विरोध किया था. इसके जवाब में टेस्ला और स्पेसX के सीईओ मस्क ने राजनीतिक बदले का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि वे अपना पैसा उन नेताओं को हटाने में खर्च करेंगे जिन्होंने इस कानून का समर्थन किया है.

पोल में 65% से ज्यादा लोगों ने मस्क का समर्थन किया

एक ऑनलाइन पोल में 65.4% लोगों ने एलॉन मस्क की नई पार्टी को लेकर ‘हां’ में वोट किया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने कहा कि लोगों का यह मजबूत समर्थन ही उन्हें नई पार्टी शुरू करने की प्रेरणा बना. उन्होंने इसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों से लोगों की बढ़ती नाराजगी का नतीजा बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version