किस देश की जेलों में हैं सबसे ज्यादा भारतीय कैदी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Which Country Has Most Indian Prisoners: अगर आप भी विदेश में रहते हैं, तो जानिए वो वजह जिसकी वजह से हर साल हजारों भारतीय विदेशी जेलों में कैद होते हैं. वजह जानकर आपको बहुत हैरानी होगी. आइए जानते हैं कि किस देश की जेलों में सबसे ज्यादा भारतीय कैदी हैं.

By Govind Jee | July 16, 2025 7:31 PM
an image

Which Country Has Most Indian Prisoners: विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया की जेलों में बंद 8,000 से ज्यादा भारतीयों में से सबसे ज्यादा 1,500 से अधिक भारतीय कैदी सऊदी अरब की जेलों में हैं. यह आंकड़ा चिंताजनक इसलिए है क्योंकि इनकी बड़ी संख्या ऐसे मामूली अपराधों में बंद है जिन्हें भारत में शायद जुर्माना देकर निपटा दिया जाता.

कौन-कौन से अपराध में फंसे हैं भारतीय?

न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में बंद भारतीयों पर दर्ज अपराधों में कई गंभीर केस जैसे हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और डकैती शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग छोटे-मोटे अपराधों के कारण सजा भुगत रहे हैं. इनमें ट्रैफिक नियम तोड़ना, शराब पीना या तस्करी करना, वीजा उल्लंघन, और बिना वैध कागजात के काम करना जैसे मामले प्रमुख हैं. कई मामलों में लोग गलती से ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो वहां के कानून में अपराध मानी जाती हैं.

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

धोखा और कानूनी जानकारी की कमी बनी सबसे बड़ी वजह

कई भारतीय मजदूर निजी एजेंटों के झांसे में फंसकर सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों में पहुंचते हैं. इन एजेंटों द्वारा नकली वीजा या फर्जी नौकरी के वादे किए जाते हैं. सऊदी अरब में लागू ‘काफाला प्रणाली’ (Sponsor System) के कारण मजदूर पूरी तरह अपने मालिक पर निर्भर होता है. अगर मालिक चाहे तो मजदूर का पासपोर्ट जब्त कर सकता है, जिससे वो कानूनी दायरे से बाहर हो जाता है और अंत में जेल की हवा खानी पड़ती है.

Which Country Has Most Indian Prisoners: मदद कौन करता है?

सरकार की ओर से Indian Community Welfare Fund के जरिए जरूरतमंदों को कानूनी और आर्थिक मदद दी जाती है. भारतीय दूतावास भी कानूनी सलाहकारों की मदद से जेल में बंद नागरिकों के मामलों को देखता है, लेकिन भाषा की बाधा, कानूनी पेचीदगियां और समय की कमी के चलते मदद सभी तक नहीं पहुंच पाती.

पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

जेल से बचाव के उपाय (Which Country Has Most Indian Prisoners in Hindi)

भारत से विदेश जाने से पहले स्थानीय कानूनों की सही जानकारी लेना बेहद जरूरी है. पंजीकृत और सरकारी मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही वीज़ा और रोजगार के लिए संपर्क करें. किसी भी विवाद या गिरफ्तारी की स्थिति में तत्काल भारतीय दूतावास से संपर्क करना चाहिए. जागरूकता और सावधानी ही इन हालात से बचने का सबसे असरदार तरीका है.

सऊदी अरब की जेलों में बंद भारतीयों की बढ़ती संख्या का कारण सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि भ्रम, धोखा और कानून की जानकारी का अभाव भी है. यह स्थिति न केवल पीड़ितों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी त्रासदी बन जाती है. समय आ गया है कि लोग विदेश जाने से पहले पूरी जानकारी लें और सतर्कता बरतेंवरना खाड़ी का सपना जेल की सलाखों में तब्दील हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version