Who is Daughter of Chinese President Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी दूसरी पत्नी, प्रसिद्ध लोक गायिका पेंग लियुआन की बेटी शी मिंग्जे उन चुनिंदा शख्सियतों में से हैं, जिनके जीवन से जुड़ी जानकारी बेहद सीमित और गोपनीय है. हाल के दिनों में अमेरिका में चीनी छात्रों को लेकर सख्त वीजा नीतियों और दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर के विवादास्पद बयानों के चलते उनका नाम फिर से चर्चा में है. शी मिंग्जे की गुमनाम और रहस्यमय जीवनशैली ने न सिर्फ लोगों की जिज्ञासा बढ़ाई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान भी खींचा है.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Chinese President Xi Jinping)
शी मिंग्जे का जन्म 25 जून 1992 को चीन के फुझोउ शहर के एक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल अस्पताल में हुआ था. वह शी जिनपिंग और पेंग लियुआन की इकलौती संतान हैं. उनके बचपन और प्रारंभिक जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने हांग्जो फॉरेन लैंग्वेज स्कूल से पढ़ाई की, जहां 2006 से 2008 तक उन्होंने फ्रेंच भाषा का अध्ययन किया. इसके बाद उन्होंने झेजियांग विश्वविद्यालय में एक वर्ष तक पढ़ाई की.
2010 में शी मिंग्जे ने अमेरिका के प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. उन्होंने वहां गोपनीय नाम के तहत मनोविज्ञान की पढ़ाई शुरू की और 2014 में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की. हार्वर्ड में उनका जीवन बेहद निजी और सीमित दायरे में रहा. बताया जाता है कि उनके कुछ गिने-चुने मित्रों और प्रोफेसरों को ही उनकी असली पहचान की जानकारी थी. यह गोपनीयता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की एक रणनीति मानी जाती है ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मीडिया और विदेशी खुफिया एजेंसियों की नजर से दूर रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें: 90 साल के दादाज़ान ने की शादी, बेगम की उम्र जानकर पकड़ लेंगे माथा
हार्वर्ड के बाद की राह (Chinese President Xi Jinping)
2014 में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि शी मिंग्जे बीजिंग लौट गई थीं. हालांकि कुछ अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि 2019 में उन्होंने फिर से हार्वर्ड में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई शुरू की. इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह मैसाचुसेट्स में रहती हैं और उनके आसपास चीनी सेना यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.
बेहद सीमित सार्वजनिक जीवन
शी मिंग्जे शायद ही कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आई हैं. 2008 में जब वह हाई स्कूल की छात्रा थीं, तब उन्होंने सिचुआन में आए भूकंप के बाद मियांझू क्षेत्र के हानवांग में राहत कार्यों में एक सप्ताह तक स्वेच्छा से भाग लिया था. उस समय उनकी मां पेंग लियुआन भी इन राहत प्रयासों का हिस्सा थीं.
2015 में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ यानान स्थित लियांगजियाहे गांव का दौरा किया, जहां शी जिनपिंग ने 1970 के दशक में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उस दौरान उन्होंने गांववासियों को चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. इसके अलावा, 2018 में वह अपनी मां के साथ न्यूयॉर्क में ‘फैशन 4 डेवलपमेंट’ कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इनके अलावा उनके किसी और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: नहीं देखा होगा तबाही का ऐसा मंजर, बह गया पूरा गांव, देखें वीडियो
गोपनीयता का घेरा और कानूनी कार्रवाई
शी मिंग्जे की निजी जानकारी को गोपनीय बनाए रखने की कोशिश में चीनी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. 2019 में एक तकनीशियन, नियू तेंग्यू, को कथित रूप से उनकी पहचान से जुड़ी जानकारी एक वेबसाइट पर साझा करने के आरोप में 14 साल की सजा सुनाई गई थी. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का मानना है कि नियू को बलि का बकरा बनाया गया और यह मामला गोपनीयता को लेकर चीनी सरकार की कठोर नीति को दर्शाता है.
अमेरिका में मौजूदगी और राजनीतिक विवाद
2022 में अमेरिकी सांसद विकी हार्ट्जलर ने एक विधेयक पेश करते हुए दावा किया कि शी मिंग्जे अमेरिका में रह रही हैं. उनका यह बयान “प्रोटेक्टिंग हायर एजुकेशन फ्रॉम द चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी एक्ट” के तहत आया, जिसका उद्देश्य सीसीपी से जुड़े लोगों को अमेरिकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश से रोकना है. इस दावे ने शी मिंग्जे की अमेरिका में मौजूदगी को लेकर अटकलों को और बल दिया, हालांकि न तो अमेरिकी सरकार और न ही चीन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी.
ताजा घटनाक्रम: वीजा नीति और लूमर का बयान
29 मई 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घोषणा की कि अमेरिका चीन और हांगकांग के छात्रों के वीजा नियमों को सख्त कर रहा है, खासकर ऐसे छात्रों के लिए जो संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं या जिनका संबंध चीनी सरकार या सेना से है. इस कदम के बाद शी मिंग्जे का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.
इसी दौरान दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने शी मिंग्जे को अमेरिका से निष्कासित करने की मांग की. उन्होंने कहा, “कम्युनिस्टों का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.” इस बयान ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और संवेदनशील बना दिया. चीन ने अमेरिका की इस नीति की तीखी आलोचना की है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इसे राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताते हुए कहा कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर विचारधारा की लड़ाई लड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा कौन करता है? देखें वीडियो, नहीं होगा भरोसा
शी मिंग्जे एक ऐसी शख्सियत हैं जो सत्ता के शीर्ष पर मौजूद परिवार से जुड़ी होने के बावजूद लगभग अदृश्य हैं. उनके जीवन की जानकारी पर चीनी सरकार ने जिस स्तर की गोपनीयता बनाए रखी है, वह असाधारण है. उनकी मौजूदगी, पढ़ाई और निजी जीवन पर जो भी चर्चाएं होती हैं, वे या तो अपुष्ट सूत्रों पर आधारित होती हैं या फिर राजनीतिक विवादों की वजह से सामने आती हैं. क्या वह वास्तव में अमेरिका में हैं? क्या वह पढ़ाई कर रही हैं या किसी और क्षेत्र में कार्यरत हैं? इन सभी सवालों के उत्तर फिलहाल रहस्य बने हुए हैं. मगर यह तय है कि जब भी चीन और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ेगी, शी मिंग्जे का नाम चर्चा में आ सकता है चाहे वह चाहें या नहीं.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब