PM Modi visit Namibia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 साल बाद नामीबिया की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरे में ऊर्जा, यूरेनियम, रक्षा उपकरण और क्रिटिकल मिनरल्स पर अहम समझौते हो सकते हैं. नामीबिया की राष्ट्रपति ने विंडहोक में उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी संसद को संबोधित करेंगे और प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले वे ब्राजील में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे. नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उनका भव्य स्वागत किया. मोदी, नामीबिया का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह 1990 और अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां की यात्रा की थी. अटल जी ने वर्ष 1998 में दौरा किया था. यानी 27 वर्षों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचे हैं.
इस यात्रा को भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है. मोदी की यह यात्रा उनके पांच देशों के दौरे का अंतिम पड़ाव है. भारत की नजर नामीबिया में मौजूद क्रिटिकल मिनरल्स (अहम खनिजों), यूरेनियम निर्यात, रक्षा उपकरणों की खरीद-बिक्री और हाल ही में मिले तेल और गैस भंडारों पर है.
एयरपोर्ट पर हुआ पारंपरिक स्वागत
प्रधानमंत्री के विंडहोक पहुंचते ही होशिया कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक और राजकीय स्वागत किया गया. इस दौरान मोदी, नामीबिया के पहले राष्ट्रपति और राष्ट्र निर्माता स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. साथ ही, वे नामीबियाई संसद को भी संबोधित करेंगे.
Landed in Windhoek a short while ago. Namibia is a valued and trusted African partner with whom we seek to boost bilateral cooperation. Looking forward to meeting President Dr. Netumbo Nandi-Ndaitwah and addressing the Namibian Parliament today.@SWAPOPRESIDENT pic.twitter.com/ox6LEqHOba
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2025
रक्षा, ऊर्जा और खनिज क्षेत्र में होगी अहम बातचीत
नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नेटुम्बो के बीच अहम बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसमें यूरेनियम के निर्यात, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग जैसे विषयों पर बातचीत होगी. नामीबिया भारत से रक्षा उपकरण खरीदने में रुचि दिखा रहा है और दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र को द्विपक्षीय संबंधों का एक मजबूत स्तंभ माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के कितने राफेल विमान मार गिराए? फ्रांस की कंपनी ने बताई सच्चाई, मचा हड़कंप!
PM Modi visit Namibia: ब्राजील से मिला सर्वोच्च सम्मान
नामीबिया पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील का दौरा पूरा किया, जहां उन्हें ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रदान किया.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब