Home Badi Khabar पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में, अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख के करीब

पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में, अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख के करीब

0
पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में, अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख के करीब
Srinagar: Doctors wait to collect samples from people for COVID-19 tests in a 'Red Zone' area of Bemina during ongoing nationwide lockdown, in Srinagar, Thursday, April 30, 2020. (PTI Photo/S. Irfan) (PTI30-04-2020_000120A)

सियोल : कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. दक्षिण कोरिया में कई हफ्तों की राहत के बाद बुधवार को संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए, वहीं भारत में लगातार कई दिन से रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा, जहां एक दिन में 6,000 से अधिक नये मामलों का पता चला.

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बंद किए व्यवसायों को शुरू कर अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने का वॉल स्ट्रीट पर जहां सकारात्मक असर नजर आया वहीं दूसरी ओर अमेरिका में संक्रमण के कारण मृतक संख्या एक लाख के आंकड़े को छू रही है.

Also Read:
देश में कोविड -19 का संक्रमण डेढ़ लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 170 लोगों की मौत

अमेरिका महाद्वीप के ज्यादातर हिस्से में कोरोना वायरस का अब भी बहुत प्रकोप है जबकि कई एशियाई और यूरोपीय देश सदी की सबसे भयावह वैश्विक महामारी पर काबू पाने की दिशा में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

साइप्रस ने बुधवार को घोषणा की कि वह नौ जून से पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार है और उसके यहां आने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति और उसके परिजनों के रहने, खाने-पीने और दवा संबंधी हर खर्च वह उठाएगा. यह जानकारी उसने सभी सरकारों, एयरलाइनों तथा टूर संचालकों को भेज दी है.

Also Read: बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तीन हजार के पार, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 3006

हालांकि इसके लिए स्वास्थ्य और साफ सफाई संबंधी सख्त नियमों पालन करना और यात्रा पर रवाना होने से तीन दिन पहले कोविड-19 की अनिवार्य जांच करवाना शामिल है. साइप्रस में संक्रमण के करीब 940 मामले हैं और 20 से भी कम लोगों की मौत हुई है. न्यूजीलैंड ने कहा कि देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस का कोई मरीज भर्ती नहीं है.

हालांकि यहां अब भी विदेशों से आने वालों पर पाबंदी है. यहां 1,504 पुष्ट और संभावित मामले हैं, 21 लोगों की मौत हुई है तथा इतनी ही संख्या में संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. दक्षिण कोरिया में करीब 50 दिन के बाद 40 नये मामले सामने आये. यह चिंता का विषय है क्योंकि देश में स्कूल शुरू हो चुके हैं. इन नये मामलों में से चार घनी आबादी वाले सियोल क्षेत्र से हैं.

दक्षिण कोरिया में 269 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के कुल 11,265 मामले सामने आये हैं. भारत में बुधवार को फिर रिकॉर्ड 6,387 नये मामले सामने आये. यहां दो महीने से जारी लॉकडाउन रविवार को खत्म होने जा रहा है और सरकार अगले चरण के लिए नये दिशा-निर्देश तैयार कर रही है. उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के मैक्सिको से लेकर दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के चिली तक कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल संक्रमण के मरीजों से भरे हैं.

मैक्सिको में कोरोना वायरस से मंगलवार को 501 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 3,455 नये मामले आये. यहां हर रोज करीब 620 लोगों की मौत हो रही है. ब्राजील में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 800 है. चिली में अधिकारियों ने कहा कि गहन चिकित्सा इकाईयों में जगह नहीं के बराबर है जबकि रोज करीब 4,000 नये. मामले सामने आ रहे हैं.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 56 लाख लोग पीड़ित हैं और 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में संक्रमण से 1,70,000 लोगों की मौत हो चुकी है और अमेरिका में चार महीने से भी कम वक्त में 98,900 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि मौत का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है क्योंकि वायरस के कारण मरने वाले बड़ी संख्या में पीड़ितों की कोरोना वायरस जांच ही नहीं हुई. नेवादा के गवर्नर ने भी पर्यटकों को लुभाने के लिए मंगलवार घोषणा की कि चार जून से कैसिनों खोले जा सकेंगे. इन्हें दस हफ्ते पहले बंद किया गया था. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने भी संकेत दिए हैं कि अब समय अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने का है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version