मेक्सिको: नकाबपोश हमलावरों ने की आगजनी, नौ लोगों की मौत

जान गंवाने वालों में से तीन की उम्र 18 साल से कम प्रतीत होती है. उनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. अभियोजकों ने एक बयान में बताया कि हमले के समय सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे और इस पहलू की भी जांच की जा रही है.

By Abhishek Anand | July 11, 2023 10:53 AM
an image

नकाबपोश बंदूकधारियों ने मेक्सिको के मध्य शहर तोलुका में एक बाजार में सोमवार को गोलीबारी करने के बाद आग लगा दी, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अभियोजकों ने बताया कि हमलावर बाजार पहुंचे, गोलीबारी की और फिर बाजार के एक हिस्से पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगाकर वहां से भाग गए.

जान गंवाने वालों में से तीन की उम्र 18 साल से कम 

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में से तीन की उम्र 18 साल से कम प्रतीत होती है. उनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. अभियोजकों ने एक बयान में बताया कि हमले के समय सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे और इस पहलू की भी जांच की जा रही है.

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. मेक्सिको में सार्वजनिक बाजारों में आग अक्सर विक्रेताओं से उगाही करने वाले गिरोहों द्वारा लगाई जाती है लेकिन कुछ विक्रेताओं के बीच बाजारों के भीतर स्थानों के कब्जे को लेकर भी विवाद जारी है.

Also Read: Explainer: ‘अशांत राज्य, असहज स्थिति’, जानें पिछले दो महीनों से क्या चल रहा है मणिपुर में?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version