Yahya Sinwar Dead : याह्या सिनवार को ढेर करने के बाद बोले बेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल ने अपना हिसाब चुका लिया लेकिन…
Yahya Sinwar Dead : याह्या सिनवार को मारने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.
By Amitabh Kumar | October 18, 2024 7:36 AM
Yahya Sinwar Dead : हमास का नया मुखिया याह्या सिनवार को भी ढेर कर दिया गया है. इजराइल ने उसकी मौत की पुष्टि की है. सिनवार की मौत पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया था.
नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए ‘‘युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण’’ है. उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.
हमास ने सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की
इजराइल की सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार पिछले साल इजराइल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद हमास-इजराइल के बीच भीषण जंग शुरू हुई. सिनवार इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही इजराइल में सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में सबसे ऊपर था, और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा है. हमास ने सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है.
याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंट बताया जाता है. इस दिन हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया था जिसमें 1200 इजराइलियों की मौत हो गई थी. इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था जो अबतक जारी है. सिनवार इस साल अगस्त में इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास प्रमुख बनाया गया था. 31 जुलाई को इस्माइल हानिया को इजराइल ने मार गिराया था. (इनपुट पीटीआई)