तीसरे विश्वयुद्ध को आप दे रहे हैं न्योता- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा “आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है.” ट्रंप ने जेलेंस्की से यह भी कहा कि आपका देश मुश्किल में है. ऐसे में आप हमे यह न बताएं कि हमें क्या करना है. आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि आप हमें आदेश देने की हालत में नहीं हैं.
मैं अमेरिका के साथ हूं- ट्रंप
जेलेंस्की से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ” मैं पुतिन या किसी और के साथ नहीं हूं, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हूं और दुनिया की भलाई के लिए संवाद में शामिल हूं.” ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए उनके (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की) मन में जो नफरत है, उस तरह की नफरत के साथ समझौता करना बहुत मुश्किल है.” ट्रंप ने कहा कि आपके लोग मर रहे हैं. आपके पास सैनिकों की कमी है, और आप कहते हैं कि ‘मैं संघर्ष विराम नहीं करना चाहता.’
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लगाई फटकार
जेलेंस्की की एक बात पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनकी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वो उस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं जिससे शांति स्थापित हो. उन्होंने जेलेंस्की पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप देशों में घूम रहे हैं और सैनिकों को अग्रिम पंक्ति में आने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इससे युद्ध और भड़क सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आपको राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि ट्रंप युद्ध रोकने की कोशिश में लगे हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा