Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, सर्बिया जाने की फिराक में था संदिग्ध

Bihar News: नेपाल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी युवक भारत में घुस गया. एसएसबी ने सीमा क्षेत्र पानी टंकी से युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि युवक सर्बिया जाना चाह रहा था.

By Rani | May 15, 2025 6:08 PM
an image

Bihar News: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी की 41वीं बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद रेडॉय खान के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के नाटोर जिले का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के आधार पर एसएसबी की सी कंपनी ने बॉर्डर पिलर नंबर 90/1 के पास से आरोपी को पकड़ा  है. यह स्थान भारतीय क्षेत्र में बीओपी पनी टंकी से करीब 800 मीटर अंदर है. पूछताछ में पता चला कि रेडॉय 12 नवंबर 2024 को वैध पासपोर्ट और वीजा पर नेपाल गया था.

काठमांडू के होटल में ठहरा था संदिग्ध

वह काठमांडू के थामेल में यशिन होटल में ठहरा था. वहां 20-25 अन्य बांग्लादेशी नागरिक भी रुके हुए थे. रेडॉय सर्बिया जाना चाहता था और इसके लिए उसने इमरान नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया. इमरान ने फर्जी सर्बियाई वीजा लगवाने का वादा करके उसका पासपोर्ट ले लिया और बाद में पैसों की मांग की. काठमांडू में रहते हुए रेडॉय का एक स्पा सेंटर में काम करने वाली नेपाली युवती अरुना मगर से प्रेम संबंध भी बना.

ऑनलाइन गेम के जरीए एक भारतीय से जुड़ा आरोपी

पासपोर्ट न होने की स्थिति में रेडॉय ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जरिए राजेश नाम के एक भारतीय के संपर्क में आया. राजेश ने उसे भारत आने के लिए प्रेरित किया और यात्रा के लिए 2000 नेपाली रुपये भी उसे भेजे. 13 मई 2025 को वह काठमांडू से बस में काकरविट्टा पहुंचा. वहां से एक नेपाली गाइड उसे ऑटो से सीमावर्ती क्षेत्र लाया और भारत में प्रवेश करवा दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरी हो चुकी है पूछताछ

आरोपी के पास से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या हथियार बरामद नहीं हुए हैं. उसने अपनी मां के मोबाइल नंबर से अपने बांग्लादेशी पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र की तस्वीरें साझा की है. उसका कहना है कि वह 2-3 दिन भारत में रुककर नेपाल लौटना चाहता था. संदिग्ध से संयुक्त पूछताछ पूरी हो चुकी है. मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दार्जिलिंग जिले के खोरीबारी पुलिस स्टेशन को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: रात होते ही पुलिस बना छिनतईबाज, 1.10 लाख की लूट में एएसआई सहित चार गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version