बिहार में एक बार फिर पिट गई पुलिस, छापेमारी करने गई टीम पर हमला, जवान का राइफल भी छीना
फुलवरिया थाने की पुलिस ने मदरवानी गांव में शराब माफिया अजय यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी की. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर राइफल छीन लिया. तीन जवान घायल हुए. पुलिस ने राइफल बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
By Prashant Tiwari | June 17, 2025 8:41 PM
बिहार, गोपालगंज, संजय कुमार अभय: फुलवरिया थाना के मदरवानी में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान अवधेश तिवारी का राइफल भी छीन लिया. पुलिस अधिकारी समेत तीन जवानों को चोटें आयी है. घटना मंगलवार की रात सात बजे की बतायी जा रही. उधर,घटना के बाद आनन- फानन में हथुआ एसडीओ आनंद मोहन गुप्ता मीरगंज, श्रीपुर थाना से पुलिस बल बुला लिया गया. पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के अलावे एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ कार्रवाई करने में जुटे है.
शराब माफिया के गांव में होने की मिली थी खबर
इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि मदरवानी गांव में कुख्यात शराब माफिया अजय यादव के गांव में होने की इनपुट के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. अजय यादव को पुलिस ने दबोच लिया. कुछ ग्रामीणों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया. उसी क्रम में राइफल को भी छीन लिया गया था. बाद में राइफल को बरामद कर लिया गया है. उस गांव में कई शराब माफियाओं के नाम सामने आये है. पुलिस उन पर कार्रवाई करने में जुटी है. शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले की भी तलाश की जा रही. यूपी से इन लोगों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है.