Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़  

Purnia Airport : पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड जारी किया था. सरकार की तरफ से बताया गया है कि सरकार ने यह पैसा पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया गया है.

By Prashant Tiwari | April 7, 2025 3:01 PM
an image

Purnia Airport : बिहार में बढ़ती हवाई सेवा की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है. राज्य के जिन जिलों में एयरपोर्ट नहीं है, वहां केंद्र सरकार ने ग्रीनफील्ड तो जिन जिलों में एयरपोर्ट है. वहां सुविधाएं बढ़ा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू करने के लिए कई कदम उठाया है. एयरपोर्ट के रनवे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पिछले दिनों एयरपोर्ट के निर्माण का निरीक्षण किया था. 

पूर्णिया एयरपोर्ट को सरकार ने दिया 40 करोड़ 

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड जारी किया था. सरकार की तरफ से बताया गया है कि सरकार ने यह पैसा पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया गया है. इस एयरपोर्ट के बनने से न सिर्फ पूर्णिया के लोगों को सहूलियत मिलेगी. बल्कि बंगाल, नेपाल और झारखंड के लोगों को भी राहत मिलेगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस दिन से उड़ने लगेंगे जहाज 

बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने भी एयरपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया था कि  15 अगस्त से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. यह घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर विरोधी मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज यह हकीकत बन चुका है और लोगों के लिए जल्द ही शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली 18 एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन, 700 किलोमीटर का सफर महज 16 घंटे में होगा पूरा

इसे भी पढ़ें : Government Job in Bihar : नीतीश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version