Bihar Election: चुनावी सरगर्मी के बीच बेतिया में BJP की तिरंगा यात्रा, रेणु देवी, संजय जायसवाल के साथ कई नेताओं ने लगाए नारे 

Bihar Election: बिहार के बेतिया में बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल, बीजेपी नेत्री रेणु देवी के साथ-साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक साथ ‘भारत माता की जय’ नारे लगाए.

By Preeti Dayal | May 18, 2025 3:36 PM
an image

Bihar Election: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहादुरों के सम्मान में बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. लेकिन, बात करें बिहार की तो यहां इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव भी होने वाला है. ऐसे में बिहार में निकाली जा रही यात्राओं को चुनावी नजरिये से भी देखा जा रहा है. इसी क्रम में बेतिया में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

सांसद ने पाकिस्तान को किया आगाह

इस दौरान बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल, बीजेपी नेत्री रेणु देवी के साथ-साथ कई अन्य नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. यात्रा में शामिल सांसद संजय जायसवाल ने पाकिस्तान को आगाह किया. साथ ही कहा कि, ‘पाकिस्तान की यह आखिरी गलती है. तुम सुधर जाओ, नहीं तो अब ना ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बचेगा और ना ही वहां का परमाणु ठिकाना बचेगा.’   

बेतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी की संभावित प्रत्याशी

बता दें कि, बेतिया विधानसभा क्षेत्र में यह भव्य यात्रा निकाली गई. इस विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो, कई पार्टियों की ओर से इस सीट के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. बीजेपी की ओर से रेणु देवी को बेतिया सीट से प्रत्याशी माना जा रहा है. बता दें कि, रेणु देवी के खाते में कई साल से यह सीट आती रही है. बिहार बीजेपी में शामिल महिलाओं में रेणु देवी सबसे दिग्गज और कद्दावर नेता मानी जाती हैं. 

रेणु देवी बीजेपी की महिला नेताओं में सबसे खास

वहीं, रेणु देवी जिस जाति (नूनिया) से आती हैं, बीजेपी उस जाति को पूरे बिहार में मात्र एक सीट देती है. बता दें कि, वह 1990 से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं. 2020 में बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की सदस्य हैं और राम मंदिर सेवकों में शामिल रह चुकी हैं. वह आरएसएस से जुड़ी रही हैं और हमेशा नागपुर में आरएसएस की प्रशिक्षण शिविर में भी शामिल होती रही हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से रेणु देवी ही प्रत्याशी मानी जा रही है. हालांकि, देखना होगा कि, चुनाव के दौरान कौन उनके प्रतिद्वंदी होते हैं.

Also Read: रूपौली में भाकपा माले ने किया नगर पंचायत सम्मेलन, 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का हुआ गठन

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version