Bihar Police: महिला सिपाही ने थाने में किया कुछ ऐसा…डीआईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Bihar Police: थाने में ड्यूटी के दौरान अनुशासन की मर्यादा का उल्लंघन करना एक महिला सिपाही को महंगा पड़ गया. डीआईजी के निर्देश पर छपरा नगर थाने की महिला सिपाही अंशु आनंद को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

By Rani | May 15, 2025 12:19 PM
an image

Bihar Police: पुलिस वर्दी पहने ड्यूटी में तैनात रहते हुए अनुशासन की मर्यादा का उल्लंघन करना एक महिला सिपाही को महंगा पड़ गया. यह मामला छपरा नगर थाने की है. मिली जानकारी के अनुसार सिपाही अंशु आनंद ने थानाध्यक्ष के कार्यालय में बैठकर जातीय वर्चस्व दर्शाने वाले गाने पर एक रील बनाई. उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

वीडियो ने मचाई खलबली

इस वीडियो के सामने आते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीआईजी ने तुरंत एसएसपी को जांच का निर्देश दिया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि इस वीडियो को छपरा नगर थाना परिसर में बनाया गया है. वीडियो में सिपाही अंशु आनंद को थाने के भीतर ही जातिसूचक गाने पर अभिनय करते देखा गया. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए.

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: एसएसपी

सारण के एसएसपी कुमार आशिष ने बताया कि सिपाही का कृत्य स्पष्ट रूप से नियमों और अनुशासन का उल्लंघन है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था. जिसके बाद ठोस कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया. अब उन्हें सिर्फ सामान्य जीवन यापन भत्ता ही मिलेगा. उन्होंने फिर कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जबकि ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सात दिनों में देना होगा अंतिम स्पष्टीकरण

विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित सिपाही को सात दिनों के अंदर अंतिम स्पष्टीकरण देना होगा. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महकमे की तरफ से सोशल मीडिया पर संयम बरतने की अपील भी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: पहले इश्क, फिर शादी और एक हफ्ते बाद…

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version