Chhapra News: बाइक की हल्की टक्कर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बीच सड़क हुई मौत
Chhapra news: छपरा शहर में नगर थाना इलाके के सीढ़ी घाट के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अभित श्रीवास्तव बताया गया है. वह मिशन कंपाउंड इलाके का रहने वाला था.
By Rani | June 4, 2025 6:11 PM
Chhapra News: छपरा शहर में नगर थाना इलाके के सीढ़ी घाट के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अभित श्रीवास्तव बताया गया है. वह मिशन कंपाउंड इलाके का रहने वाला था. यह घटना एक छोटे से सड़क विवाद की वजह से हुई है. जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि एक बेगुनाह की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार अभित किसी काम के लिए बाइक से बाहर निकले थे.
नशे में धुत युवक ने मारा चाकू
जानकारी मिली है कि जैसे ही वह सीढ़ी घाट के नजदीक पहुंचा, वहां पहले से मौजूद नशे में धुत रावल टोला निवासी बिट्टू सिंह से उसकी बाइक की हल्की टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों के बीच बात इतना बढ़ गया कि बिट्टू ने नशे में गाली-गलौच शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला बहुत बढ़ गया और नशे में चूर बिट्टू ने जेब से चाकू निकालकर अभित पर वार कर दिया और मौके पर ही अभित के मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बिट्टू अक्सर नशे की हालत में इलाके में घूमता रहता था और वह स्मैक का आदी है. पुलिस को मौके से चाकू और नशे का कुछ सामान मिला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. ध्यान देने वाली बात है कि हाल के दिनों में छपरा में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.