Chhapra News: छपरा से नयी दिल्ली जानें में हो रही परेशानी, 12 ट्रेनों में से एक भी ट्रेन डायरेक्टर नहीं

Chhapra to New Delhi Train: पूर्वोत्तर रेलवे के क्लास वन श्रेणी में शामिल छपरा जंक्शन से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन अब तक यहां से नयी दिल्ली तक सीधी और नियमित ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी है. आम यात्रियों के लिए छपरा से दिल्ली तक की यात्रा आज भी संघर्ष बनी हुई है. कंफर्म टिकट मिलना तो दूर, तत्काल और प्रीमियम कोटा में भी सीट पाना बेहद मुश्किल हो गया है.

By Paritosh Shahi | May 7, 2025 9:07 PM
an image

Chhapra to New Delhi Train: पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत क्लास वन श्रेणी में आने वाला छपरा जंक्शन जहां से हर दिन दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं, आज भी नयी दिल्ली तक की सीधी और भरोसेमंद यात्रा की सुविधा से वंचित है. यहां से नयी दिल्ली तक सीधे टिकट पाना आम यात्रियों के लिए चुनौती बन गया है. दर्जनों ट्रेनें छपरा से होते हुए दिल्ली तो जाती हैं, लेकिन उनमें छपरा से आरंभ होकर सीधे नयी दिल्ली पहुंचने वाली कोई नियमित ट्रेन नहीं है.

टिकट मिलने में होती है परेशानी

टिकट बुकिंग खुलते ही कुछ ही मिनटों में सीटें भर जाती हैं. स्थिति यह है कि दो महीने पहले भी टिकट बुक कराने के बावजूद कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है. तत्काल और प्रीमियम कोटा में ऊंचा किराया चुकाने के बावजूद भी सीट मिल जाए, इसकी गारंटी नहीं है. हमसफर और क्लोन ट्रेनों की शुरुआत से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या और प्रवासी मजदूरों की भारी मांग के मुकाबले ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

टिकट दलालों का कब्जा, यात्री परेशान

यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है टिकट दलालों के सक्रिय नेटवर्क ने. फर्जी आईडी और अवैध सॉफ्टवेयर की मदद से ये दलाल बड़े पैमाने पर टिकट ब्लॉक कर मोटी रकम में बेचते हैं. रेलवे सुरक्षा बल और विजिलेंस विभाग समय-समय पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन दलाली पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है. आम यात्रियों को इसका खामियाजा लंबे इंतजार और बढ़े खर्च के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रमुख ट्रेनों में टिकट पाना भी मुश्किल

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें जैसे बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, और सद्भावना एक्सप्रेस दिल्ली तक जाती तो हैं, लेकिन इनमें सीटें मिलना आसान नहीं है. कई बार यात्रियों को दूसरे स्टेशनों से टिकट बुक करने की मजबूरी होती है.

इसे भी पढ़ें:  राजस्व मंत्री संजय सरावगी का बड़ा ऐलान, खराब प्रदर्शन करने वाले CO को चेतावनी, रेगुलर होगी समीक्षा

क्या बोले जनसंपर्क अधिकारी

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि कुछ स्पेशल ट्रेन तथा क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जल्द ही शुरू होगा. यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version