Hasanpur Vidhan Sabha: तेज प्रताप को निकाले जाने के बाद राजद की राह मुश्किल, NDA का बढ़ेगा दबदबा!

Hasanpur Vidhan Sabha: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में स्थित है और खगड़िया लोकसभा सीट का हिस्सा है. 2020 में तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी से यह क्षेत्र चर्चा में आया, लेकिन राजद से निलंबन के बाद अब यहां एनडीए की स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है.

By Paritosh Shahi | July 12, 2025 3:20 PM
an image

Hasanpur Vidhan Sabha: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में स्थित हसनपुर प्रखंड खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह 1967 में विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित हुआ. हालांकि, इसे असली राजनीतिक पहचान तब मिली जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को यहां से चुनाव मैदान में उतारा. इससे पहले वे वैशाली जिले के महुआ से विधायक रह चुके थे.

तेज प्रताप ने 21 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था चुनाव

तेज प्रताप हमेशा अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं. 2015 में महुआ से वे 21000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते थे, लेकिन 2020 के चुनाव में राजद का जीत का अंतर घटकर महज 13000 रह गया. इस गिरावट को देखते हुए लालू यादव ने तेज प्रताप के लिए एक सुरक्षित सीट खोजने की रणनीति अपनाई. हसनपुर को चुना गया, क्योंकि यहां यादव समुदाय की आबादी 30% से ज्यादा है. योजना सफल रही और तेज प्रताप ने 21139 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

जीत के बाद तेज प्रताप अपने इलाके में बेहद कम एक्टिव रहे. उन्होंने शायद ही कभी अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया हो, जिससे मतदाताओं में असंतोष बढ़ा. पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मई 2025 में राजद ने तेज प्रताप यादव को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी के पास मौका

भौगोलिक दृष्टि से हसनपुर पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है, जहां शहरी जनसंख्या नहीं है. यहां की अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर करती है. 2020 में यहां कुल 2,92,161 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 17.55% अनुसूचित जाति और 11.20% मुस्लिम समुदाय के थे. उस समय मतदान प्रतिशत 58.67% था. 2024 के लोकसभा चुनावों तक मतदाता संख्या बढ़कर 299401 हो गई, हालांकि वोटिंग प्रतिशत 56-59% के बीच स्थिर बना रहा. अब जब तेज प्रताप यादव राजनीति से लगभग बाहर हो चुके हैं और एनडीए हसनपुर में मजबूत पकड़ बना चुका है, ऐसे में 2025 का विधानसभा चुनाव इस क्षेत्र के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

संबंधित खबर
Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3595108 [post_author] => 3872 [post_date] => 2025-07-14 18:57:58 [post_date_gmt] => 2025-07-14 13:27:58 [post_content] =>

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से जन संवाद कर रहे हैं. वो लोगों की समस्या सुन रहे हैं. सावन के पहले सोमवार को वो अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर आये. तेज ने यहां पत्रकारों से कहा कि वो जनता के बीच आकर उनकी फरियाद सुनने आये हैं. तेज प्रताप से जब पूछा गया कि इस बार वो कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि जल्द इसका खुलासा होगा.

महुआ से चुनाव लड़ने का किया था दावा

इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, "यहां विकास का सारा काम मैंने करवाया तो कोई और चुनाव कैसे लड़ लेगा." इसके बाद यहां के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो रो रहे था. तेज के ऐलान के बाद उन्होंने कहा था कि मैं छोटा कार्यकर्त्ता हूं, अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो फिर डॉक्टर का काम करने लगूंगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

तेज प्रताप यादव ने हसनपुर दौरे पर कहा, "वे जनता के बीच उनकी फरियाद सुनने आए हैं." तेज प्रताप ने चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि वे अभी कुछ नहीं कहेंगे. वे सही समय पर बताएंगे कि वे किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इस बयान से उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वो चुनाव लड़ेंगे. लेकिन किस सीट से लड़ेंगे इस बारे में वो वक्त आने पर बताएंगे.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना

महुआ का भी किया था दौरा

तेज प्रताप ने तीन दिन पहले ही महुआ का भी दौरा किया था. यहां पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा था, "जनता बुला रही है और हम चुनाव लड़ेंगे." उनके इस बयान के बाद से ही से कयास लगाया जा रहा था कि तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन आज उन्होंने जो कहा उससे साफ हो गया है कि सीट तो साफ नहीं है, लेकिन ये तो पता चल गया कि चुनाव अवश्य लड़ेंगे.

[post_title] => Tej Pratap Yadav: 3 दिन में दो सीटों का दौरा, तेज प्रताप कहां से लड़ेंगे चुनाव, इशारे-इशारे में दिया जवाब [post_excerpt] => Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने पिछले 3 दिनों में उन दो विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है जिनमें से एक से वो वर्तमान विधायक हैं और दूसरे जगह से विधायक रह चुके हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने बाद वो क्या निर्णय लेंगे इसपर सबकी निगाहें टिकी है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => tej-pratap-yadav-contest-bihar-chunav-2025-from-mahua-or-hasanpur-big-relevation [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-07-14 18:58:02 [post_modified_gmt] => 2025-07-14 13:28:02 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3595108 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3590198 [post_author] => 3872 [post_date] => 2025-07-12 15:20:43 [post_date_gmt] => 2025-07-12 09:50:43 [post_content] =>

Hasanpur Vidhan Sabha: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में स्थित हसनपुर प्रखंड खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह 1967 में विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित हुआ. हालांकि, इसे असली राजनीतिक पहचान तब मिली जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को यहां से चुनाव मैदान में उतारा. इससे पहले वे वैशाली जिले के महुआ से विधायक रह चुके थे.

तेज प्रताप ने 21 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था चुनाव

तेज प्रताप हमेशा अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं. 2015 में महुआ से वे 21000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते थे, लेकिन 2020 के चुनाव में राजद का जीत का अंतर घटकर महज 13000 रह गया. इस गिरावट को देखते हुए लालू यादव ने तेज प्रताप के लिए एक सुरक्षित सीट खोजने की रणनीति अपनाई. हसनपुर को चुना गया, क्योंकि यहां यादव समुदाय की आबादी 30% से ज्यादा है. योजना सफल रही और तेज प्रताप ने 21139 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

जीत के बाद तेज प्रताप अपने इलाके में बेहद कम एक्टिव रहे. उन्होंने शायद ही कभी अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया हो, जिससे मतदाताओं में असंतोष बढ़ा. पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मई 2025 में राजद ने तेज प्रताप यादव को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी के पास मौका

भौगोलिक दृष्टि से हसनपुर पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है, जहां शहरी जनसंख्या नहीं है. यहां की अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर करती है. 2020 में यहां कुल 2,92,161 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 17.55% अनुसूचित जाति और 11.20% मुस्लिम समुदाय के थे. उस समय मतदान प्रतिशत 58.67% था. 2024 के लोकसभा चुनावों तक मतदाता संख्या बढ़कर 299401 हो गई, हालांकि वोटिंग प्रतिशत 56-59% के बीच स्थिर बना रहा. अब जब तेज प्रताप यादव राजनीति से लगभग बाहर हो चुके हैं और एनडीए हसनपुर में मजबूत पकड़ बना चुका है, ऐसे में 2025 का विधानसभा चुनाव इस क्षेत्र के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

[post_title] => Hasanpur Vidhan Sabha: तेज प्रताप को निकाले जाने के बाद राजद की राह मुश्किल, NDA का बढ़ेगा दबदबा! [post_excerpt] => Hasanpur Vidhan Sabha: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में स्थित है और खगड़िया लोकसभा सीट का हिस्सा है. 2020 में तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी से यह क्षेत्र चर्चा में आया, लेकिन राजद से निलंबन के बाद अब यहां एनडीए की स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => hasanpur-vidhan-sabha-all-details-after-tej-pratap-was-expelled-rjd-path-is-difficult-nda-dominance-will-increase [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-07-12 15:20:46 [post_modified_gmt] => 2025-07-12 09:50:46 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3590198 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3550545 [post_author] => 3871 [post_date] => 2025-06-26 14:43:22 [post_date_gmt] => 2025-06-26 09:13:22 [post_content] =>

बिहार: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने बताया कि अब उनके आवास पर हर रोज शाम को जनता दरबार लगेगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है. 

https://twitter.com/TejYadav14/status/1938149987428245548

कितने बजे से कितने बजे तक लगेगा जनता दरबार

तेज प्रताप यादव ने किए पोस्ट में लिखा कि जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ. अब  सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी. तेज प्रताप यादव अभी बिहार विधानसभा की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.  

तेज प्रताप को कल सपा मुखिया ने किया वीडियो कॉल 

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जनता दरबार का ऐलान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से वीडियो कॉल के बाद की. तेज प्रताप ने बुधवार को अखिलेश यादव के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा था कि आप से बात करके मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं हूं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव ने तेज प्रताप को किया है बेदखल 

बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने  के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: छठ बाद होगा बिहार विधानसभा चुनाव! अक्टूबर में तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

[post_title] => बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, खुद एक्स पर आकर दी जानकारी [post_excerpt] => बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर सीट से राजद के विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. एक्स पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह अब लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सोमवार से जनता दरबार लगाएंगे. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => tej-pratap-yadav-made-big-announcement-before-bihar-assembly-elections-2025-gave-information [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-06-26 14:40:06 [post_modified_gmt] => 2025-06-26 09:10:06 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3550545 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3550519 [post_author] => 3872 [post_date] => 2025-06-26 15:00:25 [post_date_gmt] => 2025-06-26 09:30:25 [post_content] =>

Bihar Elections: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद अब वह समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करने वाले हैं. यह जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने बताया कि उनकी अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात हुई, जिसमें अखिलेश ने तेज प्रताप से चुनाव लड़ने की योजना पर चर्चा की. तेज प्रताप ने जवाब दिया कि वे विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे और इस फैसले से पहले लखनऊ आकर अखिलेश से मिलेंगे.

अखिलेश के रिश्तेदार हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार वे फिर से वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं, जहां से वे 2015 में पहली बार विधायक बने थे. तेज प्रताप और अखिलेश यादव के बीच रिश्तेदारी भी है. लालू प्रसाद यादव की बेटी राजश्री की शादी अखिलेश के चाचा के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. तेज प्रताप सिंह भी समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और पूर्व में सांसद रह चुके हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजनितिक फिजाओं में इस बात की चर्चा तेज

इस रिश्तेदारी के चलते सियासी हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि उनके परिवार और पार्टी में वापसी के आसार कम नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी निजी जिंदगी में अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण उन्हें परिवार और पार्टी से दूरी बनानी पड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें महसूस हो रहा है कि वे इस संघर्ष में अकेले नहीं हैं.

वीडियो कॉल के दौरान अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को हीरो कहकर संबोधित किया और चुनाव लड़ने को लेकर उत्सुकता दिखाई. बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि वे जल्द ही लखनऊ जाकर विस्तार से बात करेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेज प्रताप यादव की राजनीतिक राह सपा के सहारे एक नया मोड़ लेती है या फिर यह मुलाकात महज औपचारिकता साबित होती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जंक्शन से गुजरेगी 15 से ज्यादा वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, जानिए इंडियन रेलवे का मेगा प्लान

[post_title] => Bihar Elections: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव? [post_excerpt] => Bihar Elections: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव क्या निर्णय लेंगे इसपर सब की नजर है. आज उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हर शाम 4 से 6 बजे उनके आवास पर जनता दरबार लगेगा. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => tej-pratap-yadav-take-big-decision-after-meeting-akhilesh-yadav-before-bihar-elections [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-06-26 14:16:59 [post_modified_gmt] => 0000-00-00 00:00:00 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3550519 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) )
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version