Bihar Crime: बेटे के सामने पिता को गोलियों से भूना, अस्पताल में नहीं मिला इलाज तो…

Bihar Crime: मोतिहारी में अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रैक्टर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मधुबन थाना क्षेत्र की है. गोली लगने के बाद घायल ट्रैक्टर मिस्त्री को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर नहीं रहने की वजह से घायल की मौत हो गई.

By Rani | June 13, 2025 12:04 PM
an image

Bihar Crime: मोतिहारी में अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रैक्टर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार (12 जून, 2025) देर रात मधुबन थाना क्षेत्र की है. गोली लगने के बाद घायल ट्रैक्टर मिस्त्री को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. आरोप है कि यहां कोई डॉक्टर नहीं मिला और बिना इलाज के घायल की मौत हो गई. आज (13 जून, 2025) सुबह एफएसएल की टीम मामले की जांच करने पहुंची.

मृतक पेशे से ट्रैक्टर मिस्त्री

मृत ट्रैक्टर मिस्त्री की पहचान शिवहर जिले के डुमरी कटसरी गांव निवासी सुभान के रूप में की गई है. वह बीते कई सालों से मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार में एक गैराज खोलकर ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते थे. जानकारी मिली है कि गुरुवार की शाम जब वो अपनी गैराज बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे तो घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने बंजरिया गांव के पास उन्हें गोली मार दी.

बदमाशों ने मारी तीन गोली

बदमाशों द्वारा मारी गई तीन गोली लगने के बाद वी घायल हो गए. इस घटना के दौरान बाइक पर सुभान का एक बेटा भी था जो बाल-बाल बच गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मोतिहारी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच के लिए एसआईटी गठित

इस मामले में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है ट्रैक्टर मैकेनिक के परिजनों से संपर्क किया गया है. प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. सभी तथ्यों पर पुलिस जांच कर रही है. पकड़ीदयाल एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP,  गठबंधन पर पार्टी ने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version