Bihar News: पूर्वी चम्पारण का मधुबन बना नगर निकाय, अब शहरों की तर्ज पर होगा इस क्षेत्र का विकास

पूर्वी चम्पारण के मधुबन का विकास अब शहरों की तर्ज पर होगा. क्योंकि मधुबन को नगर निकाय में शामिल कर लिया गया है. यह जानकारी नगर विकास और आवास मंत्री जिवेश कुमार ने दी.

By Radheshyam Kushwaha | May 8, 2025 3:11 PM
feature

अनुज शर्मा/ Bihar News: बिहार सरकार ने पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. नगर विकास और आवास विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी करते हुए इसे राज्य का 262वां नगर निकाय घोषित किया. इसके साथ ही बिहार में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. नगर पंचायत बनने के बाद मधुबन में पक्की सड़कों, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, सफाई और कचरा प्रबंधन जैसी मूलभूत शहरी सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास को भी गति मिलेगी.

मधुबन का विकास अब शहरों की तर्ज पर होगा

नगर विकास और आवास मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि मधुबन का विकास अब शहरों की तर्ज पर होगा. उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मधुबन नगर पंचायत में दो गांव – मधुबन और विशुनपुरतारा – शामिल किए गए हैं. इसका कुल क्षेत्रफल 552.94 हेक्टेयर है. अधिसूचना में बताया गया है कि यह इलाका उत्तर में बांकी टिकम, दक्षिण में कोइलहरा, पूरब में सरैया और पश्चिम में तालिमपुर से घिरा है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 16,391 है. राज्य सरकार का कहना है कि शहरीकरण की दिशा में यह एक अहम कदम है जिससे स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी.

मधुबन नगर पंचायत: एक नज़र में

कहां: पूर्वी चम्पारण, बिहार
कब बना: 8 मई 2025 को अधिसूचना जारी
कुल नगर निकाय (बिहार): 262
नगर पंचायतों की संख्या: 155
शामिल गांव: मधुबन और विशुनपुरतारा
कुल क्षेत्रफल: 552.94 हेक्टेयर
जनसंख्या (2011): 16,391

सीमाएं

उत्तर: बांकी टिकम
दक्षिण: कोइलहरा
पूरब: सरैया
पश्चिम: तालिमपुर

Also Read: Bihar Crime: प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियां बर्दाश्त नहीं कर पाया दोस्त, घर से बुलाकर युवक को मार दी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version