Bihar News: भू-माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप  

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी वसूली और भू-माफिया नेटवर्क के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में 13 ठिकानों पर हुई छापेमारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

By Rani | May 7, 2025 4:39 PM
an image

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में जिला पुलिस ने संगठित अपराध, रंगदारी वसूली और भू-माफिया नेटवर्क के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में की गई. इस अभियान ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस ने एक ही दिन में 13 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई आरोपियों के घरों से आपत्तिजनक कागजात के साथ अन्य सामग्री भी बरामद की गई.

12 घंटे चला अभियान

यह कार्रवाई नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई. इस प्राथमिकी में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति देवा गुप्ता, एक सब-रजिस्टार और कई अन्य भूमाफिया व अपराधियों के नाम शामिल हैं. कुल 15 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की विशेष टीमों ने नगर, छतौनी, मुफस्सिल, चिरैया और गोविंदगंज थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की. इस ऑपरेशन का नेतृत्व सदर एएसपी शिवम धाकर खुद ही कर रहे थे. करीब 12 घंटे तक चली छापेमारी में कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई.

लाइसेंसी हथियार व गोलियां बरामद

खबर है कि प्रमुख आरोपी देवा गुप्ता को पुलिस की कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई थी, जिसके चलते वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया लेकिन वह हाथ नहीं लगा. छापेमारी के दौरान देवा गुप्ता के करीबी और जमीन की डीलिंग करने वाले चूमन पटेल के घर से एक लाइसेंसी हथियार (नागालैंड निर्मित) और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई. इस संबंध में छतौनी थाना में एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है.

जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले

वहीं देवा गुप्ता के मौसा के घर से कई महत्वपूर्ण जमीन से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ये दस्तावेज अवैध जमीन सौदों में उसकी संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं. पुलिस ने जिन 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें प्रमुख नाम देवा गुप्ता, चूमन पटेल, नीरज सिंह, राम भवन राम, कुण्डल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, अमित, सुमित और राहुल सिंह मुखिया शामिल है।

साक्ष्य के आधार पर की हुई कार्रवाई

सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, अवैध वसूली, जमीन कब्जा और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एएसपी शिवम धाकर ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह साक्ष्य के आधार पर की गई है. सभी नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. एएसपी ने कहा कि मोतिहारी में संगठित अपराध और भूमाफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भूमाफिया को रोकने की दिशा में बड़ा कदम

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है. मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीकी निगरानी साधनों की मदद ली जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा संबंधित संपत्तियों की भी जांच की जा रही है कि क्या वे अवैध रूप से अर्जित की गई हैं. यह कार्रवाई मोतिहारी में बढ़ते भूमाफिया को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. इससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले पीके: सेना के एक्शन पर राजनीति गलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version