Bihar News: एक करोड़ के अफीम के साथ राजद नेता गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Bihar News: गिरफ्तार तस्कर में एक राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष मधुबन भी शामिल है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तस्करों के पास से 55 हज़ार कैश और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने कोटवा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है.

By Ashish Jha | May 20, 2025 6:32 AM
feature

Bihar News: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब एक करोड़ के अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में एक राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष मधुबन भी शामिल है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तस्करों के पास से 55 हज़ार कैश और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने कोटवा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है.

4.074 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी ड्रग्स तस्कर का लोकेशन क्षेत्र में है. एसपी ने सूचना सत्यापन के बाद त्वरित करवाई करते हुए सदर 2 डीएसपी जितेश मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तस्करी के 4.074 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के शंभु गुप्ता, बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के नरेश साह व उत्तरप्रदेश के नागल सहारनपुर थाना क्षेत्र के सोमपाल कुमार के रूप में किया गया.

राजद नेता पर तीन और कांड पहले से दर्ज

गिरफ्तार शंभु गुप्ता राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष मधुबन बताये जा रहे है. जिला अध्यक्ष पर राज्य से बाहर मारपीट के तीन कांड दर्ज है. वही गिरफ्तार नरेश साह पर पूर्व से मध्यप्रदेश में एनडीपीएस की मामला दर्ज है. वही पुलिस ने तीनों तस्कर के पास से 55000 नकद के साथ 4 मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार तीनो तस्कर पर कोटवा थाना में NDPS एक्ट के तहत प्रतमिकी दर्ज कर कारवाई में जुटी है. जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version