Bihar News: मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने बिजली पोल से टकराकर पलटी, एक की मौत छह घायल
Bihar News: मोतिहारी के घोड़ासहन में तेज रफ्तार पिकअप ने बिजली पोल से टकराकर पलट गयी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतक युवक एक शादी समारोह में गिधौना रिश्तेदारी में आया था.
By Radheshyam Kushwaha | May 8, 2025 6:34 PM
Bihar News: मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गिधौना स्कूल के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने बिजली पोल से टकरा कर पलट गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं पिकअप वाहन पर सवार ऑर्केस्ट्रा की कई नर्तकी समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत युवक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा पूर्वी पंचायत के बसवारिया गांव निवासी मदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र हरदेव महतो के रूप में की गयी हैं.
बरात गिधौना से नोनौरा जा रही थी
जानकारी के अनुसार बारात गिधौना से नोनौरा गांव जा रही थी. इसी बीच बारात में शामिल ऑर्केस्ट्रा वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई . जहां बिजली के पोल को तोड़ते हुए बाइक सवार युवक पर पलट गयी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में लोगो ने युवक को इलाज के लिए मोतिहारी ले गए. जहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई. मृत युवक गिधौना अपने रिश्तेदार के यहां आया था इसी बीच वह पिकअप के चपेट में आ गया.
पिकअप पर सवार थी बरात की नर्तकी
घटना की सूचना पुलिस के साथ पीएचसी को दी गयी. पुलिस ने एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजवाया. पीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पिकअप पर सवार सभी लोग नेपाल के बताये जा रहे है, जो आर्केस्ट्रा में काम करने वाले है. घायलों में पिंकी कुमारी, समीा कुमारी, हरिशंकर गिरि के अलावा तीन अन्य शामिल है. वहीं थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिया गया है. पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.