PM Modi बिहार को देंगे बड़ी सौगात, दो नई ट्रेनें, वंदे भारत डिपो और रेल परियोजनाओं का मिलेगा तोहफा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर मोतिहारी से कई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत, वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का शिलान्यास और बुनियादी ढांचे का विस्तार शामिल है. इस दौरे को लेकर जनसंपर्क अभियान और प्रचार रथ भी शुरू किए गए हैं.
By Paritosh Shahi | July 13, 2025 9:24 PM
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को अपने बिहार दौरे पर राज्य को ट्रेनों और रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें दो नई ट्रेनों का परिचालन आरंभ, दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़ीं अन्य परियोजनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से पटना से नई दिल्ली और दरभंगा- लखनऊ अमृत भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के दौरा को लेकर सांसद डा. संजय जायसवाल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रचार करने के लिए रथ को रवाना किया. केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने स्थानीय बाजार में लोगों को मोतिहारी चलने का आमंत्रण दिया और बताया कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री चंपारण के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात देंगे.
दरभंगा- लखनऊ अमृत भारत में स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा
इन दोनों ट्रेनों के किराया और समय सारणी पर अंतिम निर्णय बाकी है. दोनों ट्रेनों वातानुकूलित नहीं होगी लेकिन इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा. इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने में न्यूनतम 20 प्रतिशत समय की बचत हो सकेगी. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बिहार को तीन पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कुल छह ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है.
वंदे भारत के रखरखाव स्थल का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री इस दिन पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की वंदे भारत के रखरखाव स्थल का शिलान्यास भी करेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेनों के रोजाना रखरखाव के लिए अलग अलग प्रकार की पांच लाइनें बनाई जाएंगी. इसके निर्माण का टेंडर हो चुका है. इसके बनने से राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेनों के रखरखाव का बोझ घटेगा.
पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रचार करने के लिए रथ को रवाना किया. सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी इलाके का दौरा विकास के लिए खास होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं. मोतिहारी का उनका यह दौरा चंपारण के विकास, बिहार के विकास और किसानों के विकास के लिए अभूतपूर्व साबित होगा. उनके दौरा से विकास की एक नई राह खुलेगी. ये सारे रथ चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मोतिहारी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करेंगे. (रंजन कुमार)