बिहार में चाकू के दम पर भाई के सामने लूटी बहन की इज्जत, ग्रामीणों ने आरोपी को बीच सड़क धुना

बिहार: मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की इज्जत उसके भाई के सामने बदमाश ने चाकू के दम पर लूट ली. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की जमकर पीटाई कर दी. इस घटना ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

By Prashant Tiwari | June 29, 2025 5:09 PM
an image

बिहार के मोतिहारी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यहां के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी. इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू दिखाकर पहले तो बाइक को रोका इसके बाद भाई को जमकर पीटा. बदमाश के हमले में जब भाई गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसने बहन को भाई के सामने घसीट कर   ले गया और उसके साथ हैवानियत की. 

लड़की के परिजनों ने आरोपियों को पीटा 

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान नाबालिग लड़की किसी तरह से आरोपी के चंगुल से भागने में कामयाब रही और भागकर अपने घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद युवती ने घटना की पूरी जानकारी घर वालों को थी. घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी वो लोग काफी आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने वहां पहुंच कर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के दावों पर उठा सवाल

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. लेकिन इस केस के सामने आने के बाद से पुलिस के दावों पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले NRC लागू करने की कोशिश, वेरिफिकेशन बहाना, RJD का मोदी सरकार पर निशाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version