एनआईआई में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (एनआईआई), नयी दिल्ली.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम -इम्यूनोलॉजी, इन्फेक्शस एंड क्रॉनिक डिजीज बायोलॉजी, मॉलिक्यूलर एंड सेलुलर बायोलॉजी, केमिकल बायोलॉजी, स्ट्रक्चरल बायोलॉजी एवं कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में.
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में साइंस की किसी ब्रांच, जैसे बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स में एमएससी, एमटेक, एमबीबीएस, एमवीएससी, एम फार्मा या समकक्ष योग्यता चाहिए.
प्रवेश : एनआईआई की ओर से आयोजित कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा एनआईआई-2024एम अथवा जेजीईईबीआईएलएस-2024 के अंकों एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nii.res.in/sites/default/files/inline-files/PhD2024-25M-Advertisement.pdf
संबंधित खबर
और खबरें