Admission Alert 2024: पीएचडी से लेकर एमबीए प्रोग्राम में मिल रहा है प्रवेश का मौका, इन संस्थानों में है दाखिले के अवसर

Admission Alert 2024: पीएचडी और एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने की इच्छा लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. हम आपको यहां बताने वाले हैं कि आप इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कहां अप्लाई कर सकते हैं.

By Preeti Singh Parihar | March 20, 2024 5:58 AM
an image

एनआईआई में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (एनआईआई), नयी दिल्ली.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम -इम्यूनोलॉजी, इन्फेक्शस एंड क्रॉनिक डिजीज बायोलॉजी, मॉलिक्यूलर एंड सेलुलर बायोलॉजी, केमिकल बायोलॉजी, स्ट्रक्चरल बायोलॉजी एवं कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में.
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में साइंस की किसी ब्रांच, जैसे बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स में एमएससी, एमटेक, एमबीबीएस, एमवीएससी, एम फार्मा या समकक्ष योग्यता चाहिए.
प्रवेश : एनआईआई की ओर से आयोजित कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा एनआईआई-2024एम अथवा जेजीईईबीआईएलएस-2024 के अंकों एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nii.res.in/sites/default/files/inline-files/PhD2024-25M-Advertisement.pdf

एनआईटी सिलचर के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिलचर.
कोर्स : दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम- मार्केटिंग, फाइनेंस एवं ह्यूमन रिसोर्स में स्पेशलाइजेशन के साथ (सत्र 2024-26).
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों में रेगुलर बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैट 2022/23 या मैट/सीमैट (टेस्ट मई 2023 से मार्च 2024 के बीच हुआ हो) का कम से कम 50 प्रतिशत स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : दसवीं एवं बारहवीं के अंकों, कैट/मैट/सीमैट के स्कोर और ग्रुप डिस्कशन/ रिटन एबिलिटी टेस्ट /एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.nits.ac.in/admissions/mbaadmission.php

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version