Admission in Kota: कोटा में एडमिशन शुरू, देशभर से पहुंच रहे स्टूडेंट और पेरेंट्स
Admission in Kota: कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जा रही है. शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पिछले एक सप्ताह में हुए ओरिएंटेशन सेशंस में हजारों स्टूडेंट्स पेरेंट्स शामिल हुए हैं.
By Pritish Sahay | April 9, 2025 8:17 PM
Admission in Kota: कोटा कोचिंग इंस्टिट्यूट की ओर से नये सेशन की शुरुआत की जा रही है. नये बैच के एडमिशन की तारीख की घोषित के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों और उनके अभिभावकों का आना शुरू हो गया है. सभी यहां एडमिशन लेने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. यहां के अधिकांश कोचिंग संस्थानों में बैच शुरू हो रहे हैं.इस कारण देशभर से स्टूडेंट और पेरेंट्स कोटा पहुंच रहे हैं.
ओरिएंटेशन सेशंस में जुटे स्टुडेंट और पेरेंट्स
कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जा रही है. शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पिछले एक सप्ताह में हुए ओरिएंटेशन सेशंस में हजारों स्टूडेंट्स पेरेंट्स शामिल हुए हैं. कोटा शहर के आमजन कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स की केयरिंग पर फोकस कर रहे हैं. यहां आने वाले स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को परिवार जैसा माहौल देने के साथ ही बेस्ट इकोसिस्टम दिया जा रहा है. यही कारण है कि एडमिशन में भी उत्साह नजर आ रहा है.