125 में से 83 छात्र MBBS परीक्षा में हुए Fail, एम्स ने दी सफाई 

AIIMS Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संथान (AIIMS) गोरखपुर के इंटर्नल परीक्षा में 83 छात्र के फेल होने की खबर सामने आ रही है. कई छात्र दो विषय में भी फेल हो गए हैं. यह मामला ऐसे समय में आया है जब देशभर में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. अलग-अलग राज्यों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है.

By Shambhavi Shivani | August 2, 2025 4:40 PM
an image

AIIMS Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संथान (AIIMS) गोरखपुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. संस्थान में आंतरिक मूल्यांकन को लेकर विवाद उठ रहा है, जिस पर संस्थान ने स्पष्ठीकरण दिया है. दरअसल, मीडिया में MBBS 2024 बैच के 125 में से 83 छात्र आंतरिक परीक्षा में फेल होने की खबर सामने आ रही है. AIIMS की कार्यकारी निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि छात्रों का मूल्यांकन एक सतत प्रक्रिया है जोकि शैक्षणिक वर्ष में होती रहती है. हालांकि अभी तक सभी विभागों में मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आंतरिक मूल्यांकान का उद्देश्य पास और फेल तय करना नहीं. मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एम्स गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान है. 

AIIMS Gorakhpur: इंटर्नल टेस्ट में फेल हुए छात्र

एम्स की आंतरिक परीक्षा का रिजल्ट आया है. इसमें कई छात्रों की फेल होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र कम-से-कम दो विषय में फेल हुए हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेकेंड सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा से पहले ये इंटर्नल टेस्ट लिया गया था. फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री में सबसे ज्यादा छात्र फेल हुए हैं. 

AIIMS Gorakhpur: 125 में से 94 छात्र फिजियोलॉजी में फेल

एस में इन दिनों MBBS 2024 बैच के सेकेंड सेमेटर की आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं. इसमें फाइनल परीक्षा से पूर्व तैयारियों को परखा जाता है. एम्स गोरखपुर इंटरनल टेस्ट के परिणाम करीब एक हफ्ते पहले जारी किए गए हैं, जिसमें बैच के 125 छात्रों में से 94 फिजियोलॉजी में, 78 बायोकेमेट्री तथा 13 एनाटॉमी में फेल हो गए हैं. इनमें से 83 छात्र ऐसे हैं जो दो विषय में फेल हो गए हैं. 

AIIMS Gorakhpur: एमबीबीएस दाखिले के लिए जारी है काउंसलिंग प्रक्रिया

यह मामला ऐसे समय में आया है जब देशभर में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. अलग-अलग राज्यों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. कई राज्यों ने स्टेट कोटा के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इसी कड़ी में आज अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय मेडिकल काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं MCC ने 9 बीडीएस कॉलेज की संख्या कम कर दी है. 

यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025 Merit List: यूपी के बाद इस राज्य ने जारी की नीट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, ऑल इंडिया Toppers के नाम भी शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version