Air India Crash: Boeing 787 के कैप्टन सुमित सभरवाल को कितनी मिलती थी सैलरी? जानें सीनियर पायलट का पूरा पैकेज

Air India Crash: Air India के ड्रीमलाइनर हादसे में पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल चर्चा में हैं. वे एक सीनियर पायलट थे और Boeing 787 उड़ाते थे. उन्हें करीब 9 से 10 लाख रुपये मासिक सैलरी मिलती थी, साथ ही कई अलाउंस और बेनिफिट्स भी मिलते थे. यहां देखें सारी डिटेल्स.

By Pushpanjali | June 13, 2025 10:34 AM
an image

Air India Crash: Air India के एक ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने पूरे देश को हिला दिया है. इस विमान को उड़ाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल एक अनुभवी और सीनियर पायलट माने जाते हैं. हादसे से पहले उन्होंने MAYDAY कॉल दी थी. आइए जानते हैं कि Boeing 787 जैसे बड़े विमान उड़ाने वाले कैप्टन को कितनी सैलरी मिलती है और उनके सैलरी पैकेज में क्या-क्या शामिल होता है.

कितनी होती है सैलरी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Boeing 787 उड़ाने वाले पायलट को एयर इंडिया में औसतन 8 लाख से 10 लाख प्रति माह तक की सैलरी मिलती है. यह वेतन अनुभव, फ्लाइंग ऑवर्स, रैंक और उड़ानों की प्रकृति (डोमेस्टिक या इंटरनेशनल) पर निर्भर करता है. सीनियर कैप्टन सुमित सभरवाल जैसे पायलट की मासिक सैलरी 9-10 लाख के बीच बताई जा रही है.

क्या मिलती हैं सुविधाएं?

सैलरी के अलावा पायलट को कई प्रकार के अलाउंस और सुविधाएं भी दी जाती हैं, जैसे:

  • फ्लाइंग ऑवर्स अलाउंस
  • नाइट फ्लाइंग अलाउंस
  • इंटरनेशनल स्टे अलाउंस
  • लीव ट्रैवल अलाउंस (LTA)
  • मेडिकल और इंश्योरेंस बेनिफिट्स
  • छुट्टियों में काम करने पर अतिरिक्त भुगतान

MAYDAY Call की सूचना

दुर्घटना से ठीक पहले कैप्टन सुमित सभरवाल ने MAYDAY कॉल दी थी, जो विमान में गंभीर गड़बड़ी का संकेत होता है. इसके बाद फ्लाइट का संपर्क टूट गया. एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है ताकि यात्रियों के परिवार वाले उनकी जानकारी प्राप्त कर सकें.

Also Read: Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे पर आई पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Also Read: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 269 की मौत, चपेट में आने से कई डॉक्टर और छात्रों ने गंवाई जान

Also Read: 265 की मौत, 11A ने बचाई जान… जानें कैसे सेफ जोन बनी विश्वास कुमार की सीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version