Arvind Kejriwal Daughter: IITian बेटी के लिए कैसा दामाद खोजे केजरीवाल, देखें दोनों की डिग्रियां

Arvind Kejriwal Daughter: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अरविंद केरजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि केजरीवाल के दामाद कितने पढ़े लिखे हैं.

By Ravi Mallick | April 19, 2025 3:11 PM
an image

Arvind Kejriwal Daughter: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी शादी. अरविंद केरजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. हर्षिता केजरीवाल का नाम अपनी पढ़ाई और डिग्रियों को लेकर चर्चा रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि केजरीवाल के दामाद कितने पढ़े लिखे हैं.

Arvind Kejriwal Daughter: कितनी पढ़ी लिखी हैं हर्षिता केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पूरी की है. शुरू से पढ़ाई में अव्वल हर्षिता ने 12वीं कक्षा में 96% अंक प्राप्त किए थे. साल 2014 में, हर्षिता ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 3,322वीं रैंक प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली में कैमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया.

साल 2018 में, उन्होंने IIT दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. बीटेक पूरा होने के बाद उन्होंने गुरुग्राम में एक कंपनी में जॉब ज्वॉइन किया. हर्षिता ने गुरुग्राम स्थित बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम शुरू किया. 2020 में, उन्होंने ‘Basil Health’ नामक एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप की सह-स्थापना की.

Sambhav Jain Education: कितने पढ़े लिखे हैं केजरीवाल के दामाद?

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन दोनों आईआईटी ग्रेजुएट हैं. दोनों की मुलाकात आईआईटी दिल्ली कैंपस में ही हुई.दोनों ने साथ में पढ़ाई की. वर्तमान में संभव जैन एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Best College: जेईई में कम नंबर? बिहार के इस कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, प्लेसमेंट पैकेज लाखों में!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version