झारखंड में आज 55 हजार अभ्यर्थी देंगे B.Ed, M.Ed और B.P.Ed प्रवेश परीक्षा, जरूर पढ़ लें परीक्षा पर्षद का ये निर्देश
झारखंड के सात जिला मुख्यालयों में आज रविवार को बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 55 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. रांची, हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और दुमका में इसके लिए 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा समाप्ति से पहले एडमिट कार्ड का लेमिनेशन नहीं कराएं.
By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 5:30 AM
रांची, राणा प्रताप-झारखंड में आज बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया है. राज्य के सात जिला मुख्यालयों में बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 55 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक ओएमआर आधारित (ऑफलाइन मोड) ली जाएगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभ्यर्थियों से परीक्षा समाप्ति से पहले एडमिट कार्ड का लेमिनेशन नहीं कराने को कहा है.
सात जिलों में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 के सफल आयोजन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रांची, हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और दुमका जिला मुख्यालय में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है.
परीक्षा समाप्ति के पहले नहीं कराएं एडमिट कार्ड का लेमिनेशन
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसेलिंग का आयोजन किया जाएगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा समाप्ति के पहले एडमिट कार्ड का लेमिनेशन नहीं कराएंगे.