BAU में वेटनरी संकाय के डीन बनाए गए डॉ मधुरेंदु कुमार गुप्त, शोक सभा में याद किए गए पूर्व डीन डॉ सुशील प्रसाद

BAU Veterinary Faculty New Dean: डॉ मधुरेंदु कुमार गुप्त को बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) में वेटनरी संकाय का डीन बनाया गया है. वह वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पशु विकृति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष हैं. इन्हें डीन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वेटनरी संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद का 21 अप्रैल को असामयिक निधन हो गया था. आज शोक सभा में पूर्व डीन डॉ सुशील प्रसाद को याद किया गया.

By Guru Swarup Mishra | April 23, 2025 7:56 PM
an image

BAU Veterinary Faculty New Dean: रांची-बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पशु विकृति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मधुरेंदु कुमार गुप्त को पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता (डीन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वेटनरी संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद का 21 अप्रैल को असामयिक निधन हो गया था. आज रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में एक शोक सभा हुई. इसमें उन्हें याद किया गया.

शोध वैज्ञानिक के रूप में प्रतिष्ठित हैं डॉ मधुरेंदु कुमार गुप्त


बीएयू के लोकप्रिय शिक्षक और शोध वैज्ञानिक के रूप में प्रतिष्ठित डॉ मधुरेंदु कुमार गुप्त पिछले कई वर्षों से बीएयू के निदेशक आवासीय शिक्षा सह अधिष्ठाता स्नातकोत्तर संकाय का भी अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे हैं. इसके साथ ही पशुचिकित्सा महाविद्यालय के कई विभागों के अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास है.

ये भी पढ़ें: ACB Trap: पलामू एसीबी की गढ़वा में बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक गुलजार अंसारी 5000 रिश्वत लेते अरेस्ट

डॉ सुशील प्रसाद के निधन पर हुई शोक सभा


बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद के असामयिक निधन पर रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में एक शोक सभा हुई. इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे सहित विभिन्न वक्ताओं ने डॉ सुशील प्रसाद के मानवीय गुणों तथा एक व्यवहारकुशल शिक्षक, समर्पित वैज्ञानिक एवं प्रशासक के रूप में उनके योगदान को याद किया. अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत प्राणी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

ये भी पढ़ें: Instagram पर दोस्ती फिर प्यार, Seema Haider की तरह सरहद पार, दिव्यांग प्रेमी से किया निकाह

ये भी पढ़ें: Video: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ 25 अप्रैल को VHP और बजरंग दल का देशव्यापी ‍विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: Video: देवघर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत पर बवाल, वार्डन पर गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version