BBMKU के 37 कॉलेजों में नामांकन के लिए आज से खुलेगा चांसलर पोर्टल, 42 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

बीबीएमकेयू के 37 कॉलेजों में नामांकन के लिए आज से चांसलर पोर्टल खुलेगा. 13 अंगीभूत, 23 संबद्ध और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में 42 हजार से अधिक सीटें हैं. अंगीभूत कॉलेजों में 22 हजार और संबद्ध कॉलेजों के 20 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए छात्र आवेदन करेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई है. एक अगस्त से नया सत्र शुरू होगा.

By Guru Swarup Mishra | June 9, 2025 5:10 AM
an image

धनबाद-बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. इस सत्र में विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में संचालित यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे. धनबाद और बोकारो जिले में स्थित कॉलेजों में संचालित लगभग 30 रेगुलर कोर्स और चार वोकेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. रेगुलर कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और वोकेशनल कोर्स के लिए 250 रुपये तय किये गये हैं. बीबीएमकेयू के सभी कॉलेजों में एक अगस्त से नया सत्र शुरू हो जायेगा.

42 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध


यूजी सत्र 2025-28/29 के लिए विश्वविद्यालय के अधीन कुल 42 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. इनमें लगभग 23 हजार सीटें धनबाद और बोकारो के 13 अंगीभूत कॉलेजों और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में हैं. वहीं 23 संबद्ध कॉलेजों में 20 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: EWS से सिर्फ सीटों में मिलता है आरक्षण, इनमें छूट है नीति का विषय, प्रभात खबर लीगल काउंसेलिंग में अधिवक्ता ने दी सलाह

एडमिशन को लेकर महत्वपूर्ण तिथियां


चांसलर पोर्टल खुलने की तिथि – नौ जून
आवेदन देने की अंतिम तिथि – आठ जुलाई
फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – 14 जुलाई
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की समय सीमा – 15 से 28 जुलाई
सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – तीन अगस्त
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की समय सीमा – चार से 11 अगस्त
थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – 18 अगस्त
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की समय सीमा – 18 से 23 अगस्त 2025

ये भी पढ़ें: Ranchi Crime: रांची में कोयला और ईंट कारोबारी मनीष धानुका ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: शराब के नशे में हुई कहासुनी, लाठी से पीट-पीट कर दो को मार डाला, आरोपी अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version