बीबीएमकेयू : अब यूजी के विद्यार्थी पढ़ेंगे भारतीय लेखकों की किताबें, क्रेडिट फ्रेमवर्क में किया जा रहा बदलाव
Binod Bihari Mahto Koyalanchal University: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एनइपी समन्वयक डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के तहत क्रेडिट फ्रेमवर्क में बदलाव किया जा रहा है. इसके अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत यूजी के छात्र भारतीय लेखकों की किताबें पढ़ेंगे. विश्वविद्यालय एनइपी कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया है.
By Guru Swarup Mishra | April 25, 2025 10:00 PM
Binod Bihari Mahto Koyalanchal University: धनबाद-बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में यूजी सत्र 2025-29 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को अब भारतीय लेखकों द्वारा लिखित पाठ्य पुस्तकें पढ़ाई जायेंगी. यह निर्णय शुक्रवार को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित नई शिक्षा नीति (एनइपी)- 2020 समिति की बैठक में लिया गया. निर्णय लिया गया कि स्नातक के चौथे सेमेस्टर में 100 अंकों का एक मेजर पेपर भारतीय ज्ञान पर आधारित होगा. इस पेपर में हर विषय के लिए भारतीय लेखकों की किताबों को ही प्राथमिकता दी जायेगी.
क्रेडिट फ्रेमवर्क में किया जा रहा बदलाव
एनइपी समन्वयक डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के तहत क्रेडिट फ्रेमवर्क में बदलाव किया जा रहा है. इसके अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मेजर पेपर के अलावा एसोसिएटेड कोर कोर्स, इलेक्टिव पेपर और एडवांस पेपर पर भी विचार किया गया है, ताकि छात्रों को समग्र और भारतीय परिप्रेक्ष्य पर आधारित शिक्षा मिल सके.
बैठक की अध्यक्षता डीन छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी ने की. इसमें विज्ञान संकाय के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. यह निर्णय केवल नये सत्र से लागू होगा, पुराने पाठ्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.