Best BTech Branch: बीटेक कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस में कौन सा ब्रांच बेस्ट, जानें किसमें कमाई ज्यादा

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स और ब्रांच के बारे में जान लेना जरूरी है. जॉब मार्केट में इंजीनियरिंग के लगभग सभी ब्रांच के लिए नौकरी के मौके रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस में से किस ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है.

By Ravi Mallick | April 14, 2025 5:55 PM
an image

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच होता है. जॉब मार्केट में इंजीनियरिंग के लगभग सभी ब्रांच के लिए नौकरी के मौके रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस में से किस ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स और ब्रांच के बारे में जान लेना जरूरी है.

Best BTech Branch Computer Science: बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच

बीटेक कंप्यूटर साइंस एक कोर ब्रांच है जिसमें प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग, डेटाबेस आदि सब कुछ आता है. इसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से लेकर फुल स्टैक प्रोग्रामिंग, बिग डेटा, मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) जैसे विषय शामिल होते हैं.

बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद मल्टी नेशनल कंपनियों में Software Developer, Web Developer, System Analyst जैसे पद पर जॉब पा सकते हैं. इसमें AI, ML, Data Science, Cybersecurity में स्पेशलाइजेशन भी हासिल कर सकते हैं.

BTech Data Science Course: क्या है डेटा साइंस?

बीटेक डेटा साइंस एक स्पेशलाइज्ड ब्रांच है जिसमें मशीन लर्निंग, AI, स्टैटिस्टिक्स, डेटा एनालिसिस जैसी चीजों पर फोकस होता है.कंपनियों की demand आजकल बहुत ज्यादा है Data Scientists की है. इस कोर्स को करने के बाद नीचे दिए पोस्ट पर जॉब पा सकते हैं.

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर​
  • ​डेटा साइंटिस्ट​
  • ​कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर​
  • ​साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट​
  • ​वेब डेवलपर​
  • ​कंप्यूटर साइंस ब्लॉगर​
  • ​ब्लॉकचेन डेवलपर​
  • ​आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट​

BTech CSE vs Data Science: किसमें कमाई ज्यादा?

बीटेक कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस के डिमांड की बात करें तो लगभग दोनों ब्रांच की डिमांड एक जैसी ही है. हालांकि, कमाई के मामले में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को बड़ा पैकेज मिलता है. कई कॉलेजों के प्लेसमेंट राउंड में भी हाईएस्ट पैकेज बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ही होता है.

ये भी पढ़ें: Bihar IAS Posting: बिहार के इन दो जिलों में यंग लेडी IAS की पोस्टिंग, UPSC में शानदार रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version