संस्थान ने तोड़ा तीन वर्ष का रिकाॅर्ड (Best BTech Clege IIT Delhi Placement)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT दिल्ली के ग्रेजुएट छात्रों को इस साल अब तक 850 से ज्यादा खास जॉब ऑफर मिले हैं और यह पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं. 2024 में 781, 2023 में 768 और 2022 में 712 ऑफर मिले थे. प्लेसमेंट अभी जारी है और ऑफर बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट सहित ये कंपनियां रहीं शामिल (Best BTech College)
IIT दिल्ली के प्लेसमेंट सीजन में इस बार कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, बीसीजी, ओरेकल और मीशो जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को कई जॉब ऑफर दिए हैं. इसके अलावा भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल जैसी सरकारी कंपनियों ने भी छात्रों को नौकरी दी है. इस बार जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की बड़ी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया और UG छात्रों को 40 से ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर दिए हैं. प्लेसमेंट में इस बार रिकॉर्डतोड़ भागीदारी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें- Best BTech College: माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट देकर छा गया झारखंड का कॉलेज, 82 लाख का हाईएस्ट पैकेज
यह भी पढ़ें- CSIR NET Final Answer Key 2025: सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर-की जारी, चेक करने का आसान तरीका यहां