Best BTech College: MP का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है IIT इंदौर, GOOGLE में प्लेसमेंट

मध्य प्रदेश का बेस्ट BTech कॉलेज IIT इंदौर माना जाता है. यह संस्थान न सिर्फ आधुनिक तकनीकी शिक्षा देता है, बल्कि Google जैसी कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट भी दिलाता है. यहां के स्टूडेंट्स को रिसर्च, इनोवेशन और इंडस्ट्री एक्सपोजर का बेहतरीन अवसर मिलता है तो अगर आप B.Tech करना चाहते हैं तो IIT Indore एक टॉप चॉइस हो सकता है.

By Shubham | May 6, 2025 1:47 PM
an image

Best BTech College in Hindi: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 6 मई 2025 को जारी कर दिया है. यदि आपने एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास की है और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, आईआईटी इंदौर (IIT Indore) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह संस्थान न केवल हाई क्वालिटी की एजुकेशन के लिए जान जाता है बल्कि छात्रों को गूगल और माइक्रोसाॅफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट के शानदार अवसर भी उपलब्ध कराता है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के बेस्ट इंजीनियरिंग काॅलेज (Best BTech College) आईआईटी इंदौर के बारे में विस्तार से.

आईआईटी इंदौर- कोर्स स्पेशलाइजेशन (IIT Indore)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी इंदौर की स्थापना 2009 में हुई थी. यह भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक है. यहां कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स उपलब्ध हैं. संस्थान का फोकस केवल पढ़ाई पर नहीं, बल्कि छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तैयार करने पर भी है.

यह भी पढ़ें- MP Board Ruk Jana Nahi Yojana: रुक जाना नहीं योजना…एमपी बोर्ड में फेल छात्रों के लिए एक और मौका

बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट और हाई पैकेज (Best BTech College)

आईआईटी इंदौर (Best BTech College in Madhya Pradesh) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड प्रभावशाली है. 2023-24 में, बीटेक छात्रों का औसत पैकेज 25.45 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा और अधिकतम पैकेज 68 लाख रुपये तक पहुंचा था गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और डेलॉइट जैसी कंपनियों ने यहां से छात्रों को जाॅब ऑफर की हैं.

ऐसे मिलता है एडमिशन (Best BTech College in Hindi)

आईआईटी इंदौर में बीटेक में प्रवेश के लिए छात्रों को जेईई मेन (JEE Main) और फिर जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके बाद, जोसा (JoSAA) काउंसलिंग के माध्यम से सीट अलॉटमेंट होता है.

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025 CBSE Board: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द, चेक करने का आसान तरीका यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version