Best BTech College: यूपी के इस कॉलेज में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, 11 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

Best BTech College: बेस्ट कॉलेज का चयन करने से पहले कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. उत्तर प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. ऐसा ही एक कॉलेज है आईआईटी बीएचयू. पिछले सेशन में इस कॉलेज ने प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड बनाया है.

By Ravi Mallick | May 20, 2025 8:59 PM
an image

Best BTech College: यूपी के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल आईआईटी बीएचयू ने प्लेसमेंट ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आईआईटी बीएचयू छात्रों की पहली पसंद होती है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीएचयू में कई छात्रों को करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. आइए IIT BHU के प्लेसमेंट सेशन पर एक नजर डालते हैं.

Best BTech College IIT BHU: यूपी का बेस्ट कॉलेज

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT BHU का नाम देश के टॉप कॉलेज में शामिल है. बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यह कॉलेज छात्रों की पहली पसंद है. यहां हर साल सैकड़ों मल्टी नेशनल कंपनियां जॉब ऑफर देती हैं. यहां के 1128 छात्रों को जॉब ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं.

IIT BHU प्लेसमेंट रिकॉर्ड

आईआईटी बीएचयू ने बीते वर्षों में अपना ही प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस वर्ष तोड़ दिया. सत्र 2024-25 में आईआईटी के छात्र को उच्चतम पैकेज लगभग 2.20 करोड़ रुपये का मिला. इससे पहले 2021 में एक छात्र को अधिकतम पैकेज 2.15 करोड़ रुपये का मिला था.

11 छात्रों को 1 करोड़ का पैकेज

आईआईटी बीएचयू में इस सेशन में 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है. BHU IIT की तरफ से जारी आंकड़े में बताया गया कि इस साल छात्रों को मिलने वाला एवरेज पैकेज 22.79 लाख रुपये तक पहुंच गया. पिछले एक दशक में आईआईटी का सबसे बेहतर प्रदर्शन है.

पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड

सत्र (सेशन)हाईएस्ट प्लेसमेंट (रुपये में)
2021-222.15 करोड़
2022-231.20 करोड़
2023-241.68 करोड़
2024-25 (वर्तमान)2.20 करोड़

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version