Best Handwriting in the World: हैंडराइटिंग नहीं…ये कंप्यूटर फॉन्ट है क्या? सबसे सुंदर लिखावट वाली ‘प्रकृति’ को मिला इंटरनेशनल सम्मान

Best Handwriting in the World: अपनी हैंडिराइटिंग के लिए पहचान बनाने वाली प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग न सिर्फ सुंदरता की मिसाल है बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि समर्पण और अभ्यास से कोई भी कला आपको पहचान दिला सकती है. उनकी हैंडराइटिंग आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती है कि सुंदर लिखावट भी एक खासियत बन सकती है. आइए जानते हैं उनके बारे में.

By Shubham | June 8, 2025 8:14 PM
an image

Best Handwriting in the World: पढ़ाई के दौरान हैंडराइटिंग को लेकर हमेशा ही सब सजग रहते हैं और अक्सर स्कूलों में इस पर फोकस किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ सुंदर लिखावट भी किसी को दुनिया भर में फेमस बना सकती है? आज हम बात कर रहे हैं प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) की, जिसकी हैंडराइटिंग को दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग कहा गया है. इसके लिए प्रकृति को सम्मानित भी किया गया है. आइए जानते हैं बेस्ट हैंडराइटिंग गर्ल प्रकृति मल्ला (Best Handwriting in the World) के बारे में.

कौन हैं प्रकृति मल्ला? (Best Handwriting in the World)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकृति मल्ला नेपाल की एक प्रतिभाशाली लड़की हैं, जिनकी उम्र अभी कम है लेकिन उनकी हैंडराइटिंग देखकर कोई भी हैरान हो जाता है. उनकी हैंडराइटिंग इतनी परफेक्ट है कि देखने वाले इसे कंप्यूटर से टाइप किया हुआ समझ बैठते हैं.

कैसे वायरल हुई प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग? (Best Handwriting in the World)

प्रकृति मल्ला महज 14 साल की थीं जब उनका एक स्कूल असाइनमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया. उसमें लिखा हर अक्षर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने टाइप किया हो. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.

अंतरराष्ट्रीय पहचान और सम्मान (Best Handwriting in the World)

उनकी हैंडराइटिंग की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि यूएई (UAE) सरकार ने उन्हें स्पिरिट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम के लिए बधाई पत्र भेजा. इसके अलावा नेपाली सेना ने भी उन्हें उनके हुनर के लिए सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें- Rinku Singh Priya Saroj Education: कितने पढ़े-लिखे हैं प्रिया सरोज और रिंकू सिंह? एक MP तो एक ‘Sixer King’

क्या खास है उनकी हैंडराइटिंग में? (Best Handwriting in the World)

  • हर अक्षर बिल्कुल बैलेंस और क्लियर होता है
  • देखने में ऐसा लगता है जैसे किसी फॉन्ट डिजाइनर ने लिखा हो
  • अक्षरों की बनावट इतनी सुंदर है कि असली और डिजिटल में फर्क करना मुश्किल होता है.

कला से मिल रही पहचान (Best Handwriting in the World)

प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग न सिर्फ सुंदरता की मिसाल है बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि समर्पण और अभ्यास से कोई भी कला आपको पहचान दिला सकती है. उनकी हैंडराइटिंग आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती है कि सुंदर लिखावट भी एक खासियत बन सकती है.

नोट- Best Handwriting in the World की यह स्टोरी वायरल न्यूज और ट्विटर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने अपनी ओर से इसमें कुछ भी नहीं जोड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version