Best Placement 2025: Google या Microsoft नहीं, इस कंपनी से अनिकेत को मिला 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज

Best Placement 2025: कॉलेज में प्लेसमेंट सेशन में सबसे ऊपर नाम Google और Microsoft जैसी कंपनियों का आता है. हालांकि, एक ऐसी कंपनी का नाम सामने आया है जिसके प्लेसमेंट ऑफर ने टॉप कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ (IIIT Lucknow) के छात्र अनिकेत कौल को इस कंपनी से 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट मिला है.

By Ravi Mallick | June 27, 2025 4:07 PM
an image

Best Placement 2025: कॉलेज प्लेसमेंट सीजन 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर के छात्रों में उत्साह दिखाई दे रहा है. हर साल की तरह इस बार भी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के ऑफर चर्चा में रहे. इस साल एक और कंपनी का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है जिसने अपने ऑफर से सभी को चौंका दिया. यह कंपनी है Rubrik जिसने एक रिकॉर्डतोड़ पैकेज देकर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे नामों को भी पीछे छोड़ दिया है .

Best Placement 2025: IIIT लखनऊ में शानदार प्लेसमेंट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ (IIIT Lucknow) के छात्र अनिकेत कौल को Rubrik की ओर से 1.45 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला है. यह पैकेज Rubrik के बैंगलुरु ऑफिस के लिए दिया गया है. अनिकेत की इस कामयाबी से संस्थान के बाकी छात्रों में भी बड़ा उत्साह है. गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों में IIIT जैसे संस्थानों में प्लेसमेंट के आंकड़े लगातार बेहतर हुए हैं. Rubrik का यह ऑफर अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है.

क्या करती है Rubrik?

Rubrik एक डेटा सिक्योरिटी और क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी है जो दुनियाभर में अपने एडवांस्ड बैकअप और रिकवरी सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है . कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है लेकिन भारत में भी इसके कई ऑफिस हैं जिनमें बैंगलुरु सबसे प्रमुख है. डेटा प्रोटेक्शन और रैंसमवेयर रिकवरी जैसे अत्याधुनिक सेक्टर में काम करने की वजह से Rubrik ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से ग्रोथ की है. यही कारण है कि यह भारतीय टैलेंट को आकर्षक पैकेज देकर अपने साथ जोड़ रही है .

1.45 करोड़ का प्लेसमेंट

अनिकेत जैसे छात्रों की कामयाबी यह दिखाती है कि अगर आप सही स्किल्स और इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करें तो किसी भी बड़ी कंपनी में जगह बनाई जा सकती है. कुल मिलाकर Rubrik का 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर यह साबित करता है कि भारत में तकनीकी प्रतिभा को विश्वस्तरीय मानकों पर भी सराहा जा रहा है. यही आगे चलकर उन्हें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या Rubrik जैसी कंपनियों में जगह दिलाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: मंत्र, वेद-शास्त्र और IIT…अब ISRO तक पहुंचा गुरुकुल का छात्र, देखें गोविंद कृष्णन की अनोखी यात्रा

ये भी पढ़ें: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version