BHU SWAYAM courses 2025 : बीएचयू स्वयं पोर्टल पर शुरू कर रहा है 63 नये कोर्स  

बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर 63 नये कोर्स लांच किये हैं. जुलाई से अगस्त तक शुरू होनेवाले इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन को चुके हैं. इन कोर्सेस की परीक्षाएं अक्तूबर, 2025 में आयोजित की जायेंगी.

By Prachi Khare | June 13, 2025 5:23 PM
an image

BHU SWAYAM courses 2025 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए स्वयं पोर्टल पर 63 नये कोर्स शुरू करके अपने डिजिटल विस्तार को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कमद बढ़ाया है. इच्छुक विद्यार्थी इन निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक पोर्टल swayam.gov.in/INI पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इन ऑनलाइन कोर्सेज की क्लासेस 21 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होंगी.

बीएचयू की ओर से शुरू किये गये ये ऑनलाइन कोर्स चार, आठ और बारह सप्ताह के हैं. कॉमर्स, लॉ, साइकोलॉजी, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटी, लाइफ साइंस, इंजीनियरिंग और आयुर्वेद जैसे विविध विषयों को कवर करनेवाले इन कोर्सेस की परीक्षाएं अक्तूबर 2025 में आयोजित की जायेंगी.

ऑनलाइन काेर्स ऑफर करता है स्वयं प्लेटफॉर्म

स्वयं प्लेटफार्म (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पाइरिंग माइंड्स) शिक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कहीं भी, बिना किसी शुल्क के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें : Central Bank of India apprentice 2025 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मांगे अप्रेंटिस के 4500 पदों पर आवेदन

स्वयं प्लेटफॉर्म पर बीएचयू की ओर से शुरू किये गये इन कोर्सेज के बारे में शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को स्वयं प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रिय महत्व के संस्थानों (आईएनआईएस) के लिए राष्ट्रीय समन्वयक (एनसी) के तौर पर नामित किया है. इसके तहत बीएचयू अब 160 से अधिक आईएनआईएस, जिनमें आईआईटी व केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, द्वारा ऑफर किये जानेवाले ऑनलाइन कोर्सेज के विकास, शैक्षणिक समर्थन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का कार्य देखेगा.

इससे पहले बीएचयू ने दो सत्रों में 37 स्वयं कोर्स विकसित किये थे. विश्वविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक पहलों, छात्र सहायता कार्यक्रमों, शोध उपलब्धियों और सामुदायिक सहभागिता की जानकारी साझा करने के लिए एक समर्पित समाचार पोर्टल – news.bhu.ac.in भी शुरू किया है. इस पोर्टल में उपलब्धियों, पेटेंट, संकाय विकास, परियोजनाओं और वीडियो गैलरी जैसी श्रेणियां हैं, जो परिसर जीवन की समग्र झलक प्रदान करती हैं.

इसे भी पढ़ें : AAICLAS recruitment 2025 : एएआईसीएलएएस में असिस्टेंट (सिक्योरिटी) की 166 रिक्तियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version