BHU UG ADMISSION 2024: आज जारी होगा बीएचयू यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा आज यानी 17 अगस्त, 2024 को अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में नामांकन के लिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. यहां देखें परिणाम चेक करने का प्रोसेस.
By Pranav Aditya | August 17, 2024 1:34 PM
BHU UG ADMISSION 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के द्वारा आज यानी 17 अगस्त को शाम 5 बजे तक अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया था किया, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bhcuet.samarth.edu.in. के माध्यम से चेक कर सकेंगे.
BHU UG ADMISSION 2024: उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
BHU के द्वारा जारी सूचना के अनुसार राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की एडमिशन पोर्टल डैशबोर्ड पर सभी जानकारी ध्यानपूर्वक चेक करें.सीट अलॉट होने पर उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सारे प्रोसेस को ध्यान से पूरा करें, उम्मीदवारों को सीट अलॉट होने पर सीट सुनिश्चित करने के लिए फीस का भुगतान करना अनिवार्य होगा, दिए गए समय सीमा के भीतर यही कोई उम्मीदवार फीस का भुगतान नहीं कर पाता है तो अलॉट की गई सीट कैंसिल कर दी जाएगी.
1.BHU में यूजी पाठ्यक्रमों में कितने सीटों पर एडमिशन होता है?
BHU में यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 8894 सीटों पर दाखिले के लिए CUET यूजी के रिजल्ट जारी होने से पहले रजिस्ट्रेशन शुरू की गई थी.BHU में विभिन्न स्ट्रीम्स, कैंपस, महिला कॉलेज और एफिलिएटेड कॉलेजों के यूजी कोर्सेस में कुल 8894 सीटें उपलब्ध है.कुल सीटों में 7712 नियमित सीटें हैं. वही मेन कैंपस में 3480, महिला कॉलेज में 695 और एफिलिएटेड कॉलेजों में 3537 सीटें उपलब्ध हैं.शेष बचे हुए 1182 सीटें पेड सीटों की श्रेणी में है जिस पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है.
BHU UG ADMISSION 2024: ऐसे चेक करें परिणाम
•BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhcuet.samarth.edu.in को ओपन करें.
•होम पेज पर उपलब्ध बीएचयू यूजी 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
•लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
•आपका सीट अलॉटमेंट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
•सीट अलॉटमेंट परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें.
•आगे की जरूरत के लिए इसकी एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.