Bihar Best College: बिहार के टॉप 5 नर्सिंग कॉलेज! पढ़ाई भी बेस्ट, प्लेसमेंट भी फर्स्ट क्लास

Bihar Best College: अगर आप हेल्थकेयर में करियर बनाना चाहते हैं तो बिहार के ये 5 बेहतरीन नर्सिंग कॉलेज आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. ये कॉलेज उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं.

By Pushpanjali | June 10, 2025 4:02 PM
an image

Bihar Best College: अगर आप हेल्थकेयर सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो नर्सिंग एक बेहतरीन विकल्प है – और बिहार में इसके लिए कुछ शानदार कॉलेज मौजूद हैं. यहां के टॉप नर्सिंग कॉलेज न सिर्फ बेहतर पढ़ाई और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी शानदार रिकॉर्ड रखते हैं. अत्याधुनिक सुविधाएं, अनुभवी फैकल्टी और अस्पतालों से जुड़ा क्लिनिकल एक्सपोजर – ये सब इन संस्थानों को खास बनाते हैं. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिहार के 5 बेस्ट नर्सिंग कॉलेजों की, जहां से नर्सिंग करियर की शुरुआत बन सकती है आपके लिए एक सुनहरा अवसर.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH), दरभंगा

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नर्सिंग विभाग बिहार के प्रतिष्ठित नर्सिंग संस्थानों में से एक है. यहां बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) प्रोग्राम संचालित किया जाता है, जो बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से एफिलिएटेड है. कॉलेज में एक अत्याधुनिक और समृद्ध पुस्तकालय है, जिसमें मेडिकल और नर्सिंग से जुड़ी सैकड़ों किताबें, रिसर्च जर्नल्स और अध्ययन सामग्री मौजूद हैं. यहां की शिक्षण व्यवस्था, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और क्लिनिकल एक्सपोजर स्टूडेंट्स को एक बेहतरीन नर्सिंग प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करते हैं.

एएन मगध मेडिकल कॉलेज (ANMMCH), गया

बिहार के प्रमुख सरकारी मेडिकल संस्थानों में शामिल एएन मगध मेडिकल कॉलेज, गया की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. यह कॉलेज अपने मेडिकल एजुकेशन की गुणवत्ता और अनुशासन के लिए पूरे राज्य में जाना जाता है. यहां का नर्सिंग विभाग छात्रों को बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्स प्रदान करता है. यह कोर्स भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) से मान्यता प्राप्त है और बिहार सरकार द्वारा संचालित है. कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लासरूम, अनुभवी फैकल्टी और प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए बेहतरीन क्लिनिकल एक्सपोजर की सुविधा उपलब्ध है.

बीएससी कॉलेज ऑफ नर्सिंग – नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH), पटना

NMCH पटना बिहार की राजधानी में स्थित एक प्रमुख सरकारी मेडिकल संस्थान है, जो गुणवत्तापूर्ण मेडिकल एजुकेशन और हेल्थ सर्विस के लिए जाना जाता है. इसके अंतर्गत संचालित B.Sc कॉलेज ऑफ नर्सिंग छात्रों को बेहतरीन नर्सिंग शिक्षा और ट्रेनिंग देने के लिए पूरी तरह समर्पित है. यह नर्सिंग कोर्स भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्धता प्राप्त है. कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम, समृद्ध पुस्तकालय, अनुभवी फैकल्टी और क्लिनिकल ट्रेनिंग की बेहतरीन व्यवस्था है, जिससे छात्र प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल दोनों स्तरों पर मजबूत बनते हैं.

नर्सिंग कॉलेज – इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना

IGIMS, पटना बिहार का एक सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान है, जो चिकित्सा शिक्षा, रिसर्च और हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है. इसी संस्थान के अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज नर्सिंग एजुकेशन का एक अहम केंद्र है, जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है. यहां बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (B.Sc Nursing) प्रोग्राम संचालित किया जाता है, जिसे भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) से मान्यता प्राप्त है और बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्धता प्राप्त है. कॉलेज में अत्याधुनिक क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, सिमुलेशन लैब्स और टॉप क्लास क्लिनिकल एक्सपोजर की सुविधा उपलब्ध है.

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना

IGIMS, पटना में नर्सिंग कोर्स उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ संचालित होता है. यहां छात्रों को आधुनिक लैब, अनुभवी फैकल्टी और बड़े अस्पताल में क्लिनिकल एक्सपोजर मिलता है, जिससे वे पेशेवर और कुशल नर्स बनने के लिए अच्छी तरह से तैयार होते हैं.

Note: प्रभात खबर किसी भी काॅलेज को रैंक नहीं देता है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र संबंधित काॅलेज की वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं.

Also Read: Best MBBS College: AIIMS देवघर में कितनी है एमबीबीएस की सीटें, जानें NEET में कितने मार्क्स पर एडमिशन

Also Read: Bihar Best College: IIT और IIIT नहीं फिर भी Google में प्लेसमेंट, पटना के इस काॅलेज में ऐसे मिलता है एडमिशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version