Bihar Board 12th Results 2024: पिछले 5 वर्षों में रिजल्ट घोषित करने में बिहार बोर्ड रहा पहले नंबर पर, परीक्षा का पिछला ट्रेंड
Bihar Board 12th Results 2024: बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है.आइये आपको बताते हैं कि पिछले 5 साल में बिहार बोर्ड ने कब-कब रिजल्ट जारी किए.
By Neha Singh | March 23, 2024 1:30 PM
Bihar Board 12th Results 2024: बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया जाएगा. बोर्ड लगातार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बना रहा है. बीएसईबी के अनुसार ऐसा करने से छात्रों को सहूलियत होती है और किसी का रिजल्ट अगर खराब भी होता है तो कंपार्टमेंट की परीक्षा देकर वो आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर सकता है जिससे छात्र का अगला साल खराब ना हो. इस वर्ष भी बिहार बोर्ड सबसे रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है. रिजल्ट जारी करने से पहले लिंक अपडेट होगा और छात्र उस लाइव लिंक के जरिए रिजल्ट चेक करेगा.
Bihar Board 12th Results 2024: बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है.आइये आपको बताते हैं कि पिछले 5 साल में बिहार बोर्ड ने कब-कब रिजल्ट जारी किए.
Bihar Board 12th Results 2024:पिछले साल इतने परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण
बिहार बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पिछले साल तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 83.7 % छात्र पास हुए थे. बात 2022 की करें तो 2022 में करीब 80 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. साल 2021 की बात करें तो 78.04 % छात्र पास हुए. वहीं साल 2020 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा. साल 2019 में तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 79.76 % छात्र पास हुए थे.
Bihar Board 12th Results 2024: स्ट्रीमवाइज ऐसा रहा रिजल्ट