Bihar Board Results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी, जानें आर्ट्स में किसने किया टॉप

bihar board results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. आर्ट्स के टॉपर पटना के तुषार हुए. आइय् देखते हैं टॉपर्स की लिस्ट.

By Neha Singh | March 23, 2024 2:52 PM
an image

Bihar Board Results: बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बारहवीं के ऑर्ट्स स्ट्रीम में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है. बोर्ड बारहवीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर रही है. बिहार बोर्ड द्वारा डिस्ट्रिक वाइज रिजल्ट भी जारी किए गए हैं. आइये जानते हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम में किन 5 ने टॉप में जगह बनाई है और किस स्कूल या कॉलेज से हैं वो. पिछले पांच वर्षों के इंटरमीडिएट के रिजल्ट के ट्रेंड को देखें तो पिछले 4 वर्षों में लड़कियों का ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में एकछत्र राज रहा है. इस साल की भी बात करें तो इस साल भी लड़कियां ही टॉप पर हैं. 2019 में भी आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी थी. जबकि साइंस और कॉमर्स में परसेंटेज देखा जाए तो लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन लड़कों का था.

Bihar Board Results: जानें आर्ट्स स्ट्रीम के 5 टॉपर्स रहे कौन

  • नाम स्कूल प्रतिशत
  • तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना 96.40
  • निशि सिंहा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना 94.60
  • तन्नू कुमारी रामलखन सिंह यादव हाइ स्कूल, दुल्हिन बााजार, पटना 94.40
  • कुमार निशांत गांधी इंटर कॉलेज, नवादा 93.80
  • अभिलाषा कुमारी आदर्श गर्ल्स स्कूल, कैमूर 93.60

Also Read: Bihar Board Results: पिछले पांच सालों में ऐसा रहा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, पढ़े लड़कियों ने कब-कब मारी बाजी

Also Read: Bihar Board Results 2024: जारी हुए बिहार बोर्ड के रिजल्ट, जानें साइंस स्ट्रीम के टॉपर कौन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version