Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर
Bihar Board Topper 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी हुआ. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 12,80,211 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 86.56% छात्र सफल घोषित हुए. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रैंक 7 लाकर टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वाली सुमन कुमारी की चर्चा हर तरफ हो रही है.
By Ravi Mallick | June 24, 2025 2:47 PM
Bihar Board Topper 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 25 मार्च 2025 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 12.92 लाख छात्रों भाग लिया था. इसमें से 86.50 फीसदी छात्र पास हुए. इस परीक्षा में पटना की रहने वाली सुमन कुमारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. किराना दुकानदार की बेटी सुमन कमारी ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रैंक 7 लाकर टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. आइए सुमन कुमारी की तैयारी और सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.
Bihar Board Topper 2025 Suman Kumari: पटना की सुमन कुमारी को रैंक 7
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में राजधानी पटना की रहने वाली सुमन कुमारी ने स्टेट में रैंक 7 हासिल किया है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सुमन कुमारी को 500 में से कुल 474 मार्क्स प्राप्त हुए. उनका रिजल्ट 94.8 प्रतिशत रहा.
सुमन कुमारी के पिता एक किराना का दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी माता एक गृहिणी हैं. बेहद साधारण परिवार से आने वाली सुमन का सपना एक डॉक्टर बनने का है. उन्होंने 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की है. सुमन नीट यूजी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं.
Bihar Board Wallah से पढ़कर रचा इतिहास
सुमन कुमारी बताती हैं कि उन्होंने बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया. इसके लिए उन्होंने बिहार बोर्ड वाला (Bihar Board Wallah Classes) का बैच ज्वॉइन किया. सुमन बताती हैं कि उन्हें ऑनलाइन क्लास में काफी अच्छे से तैयारी कराई गई. खास बात यह है कि हर एक छात्र के डाउट को बेहतर तरीके से सॉल्व किया जाता था.
सुमन कुमारी बताती है कि उन्होंने फिजिक्स वाला (Physics Wallah) का लक्ष्य नीट 2025 बैच ज्वॉइन किया था. यहां से उन्हें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी की पक्की तैयारी में मदद मिली. इस दौरान सुमन का बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगभग पूरा सिलेबस लक्ष्य नीट बैच से ही तैयार हो गया था.
Bihar Board Wallah फैकल्टी को दिया श्रेय
बिहार बोर्ड में रैंक 7 प्राप्त करने वाली सुमन कुमारी बताती हैं कि उन्होंने बिहार बोर्ड वाला के सारे टीचर्स का सपोर्ट काफी शानदार था. क्वेश्चन प्रैक्टिस से लेकर डाउट क्लियर करने तक क्लास के सभी टीचर का सहयोग रहा. सुमन अपनी सफलता का श्रेय अमन सर, विपिन सर और समाप्ती मैम को देती हैं.
सुमन बताती हैं कि उन्हें रात को पढ़ाई करने की आदत है. ऐसे में वो बिहार बोर्ड वाला की क्लासेस रात में प्ले करके तैयारी करती थीं. स्कूल के अलावा वो 7 से 8 घंटे की पढ़ाई घर पर करती थीं. वो आगे भी नीट की तैयारी के लिए फिजिक्स वाला के बैच की ही मदद लेने वाली हैं.