BPSC Recruitment 2024: आर्किटेक्चर में स्नातक करनेवाले युवाओं से बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर आवेदन मांगे हैं. वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर आप सरकारी नौकरी से जुड़ने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं…
BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Recruitment 2024: कुल पद
कुल पद 106
असिस्टेंट आर्किटेक्ट
सामान्य 26
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 11
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 27
पिछड़ा वर्ग 19
अनुसूचित जाति 21
अनुसूचित जनजाति 2
BPSC Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को बैचलर इन आर्किटेक्चर कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नयी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए आयोग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना देखें.
BPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है. उपरोक्त पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
BPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 300 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगे. गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक की कटौती की जायेगी. चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75 प्रतिशत और संविदा के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज मिलेगा.
BPSC Recruitment 2024: वेतन
चयनित उम्मीदवारों को लेवल -9 के अनुसार निर्धारित वेतन प्रदान किया जायेगा.
BPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-02-15-02.pdf
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक